The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mumbai: Elderly Woman Duped 65,000 By Fraudster Posing As Keanu Reeves

कियानू रीव्स बनकर महिला से 65,000 रुपये ठग लिए, बोला- टिकट का पैसा दो भारत आऊंगा

ठगी का तब पता चला जब बीते दिनों बेटी को अपनी मां के ईमेल पर बैंक ट्रांजेक्शन का ईमेल मिला. इसमें 30 जून की तारीख पर 65,000 रुपये भेजे जाने की जानकारी थी. फिर सब सामने आया.

Advertisement
Mumbai: Elderly Woman Duped 65,000 By Fraudster Posing As Keanu Reeves
कनाडाई ऐक्टर कियानू रीव्स बनकर बात करता था ठग. (फोटो- AP)
pic
दीपेश त्रिपाठी
font-size
Small
Medium
Large
10 सितंबर 2025 (Updated: 10 सितंबर 2025, 07:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई में एक बुजुर्ग महिला से एक साइबर ठग ने हॉलीवुड अभिनेता कियानू रीव्स (Keanu Reeves) बनकर ठगी कर ली. ठग ने महिला से 65,000 रुपये ठगे. आरोपी ने कियानू रीव्स बनकर महिला से झूठा वादा किया कि वह भारत आकर उनसे मिलना चाहता है और उसे फ्लाइट की टिकट के लिए पैसों की जरूरत है. अब बुजुर्ग महिला की बेटी ने मुंबई के वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 69 साल की बुजुर्ग महिला मुंबई में अकेली रहती हैं. उनकी बेटी लंदन में रहती है. बेटी का कहना है कि उनकी मां मानसिक रूप से जूझ रही हैं, इसलिए वह उनके ईमेल अकाउंट पर नजर रखती हैं. ठगी का उन्हें तब पता चला जब बीते दिनों उन्हें अपनी मां के ईमेल पर बैंक ट्रांजेक्शन का ईमेल मिला. इसमें 30 जून की तारीख पर 65,000 रुपये भेजे जाने की जानकारी थी. यह पैसे देहरादून के एक अनजान शख्स के खाते में ट्रांसफर किए गए थे.

जब बेटी ने इस बारे में मां से पूछा तो उन्होंने कहा कि पैसे उन्होंने अपने एक दोस्त को भेजे हैं. बाद में जब बेटी ने इस बारे में मां से और जानकारी मांगी तो पता चला कि वह सोशल मीडिया पर एक शख्स के संपर्क में थीं. यह शख्स खुद को कनाडाई एक्टर और म्यूजिशियन कियानू रीव्स बता रहा था. उसने भारत आने के लिए टिकट बुक कराने के नाम पर महिला से पैसे मांगे थे.

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, बेटी को ठग और उनकी मां के बीच हुई चैट्स भी मिली. इससे पता चला कि ठग उनकी मां का लगातार ब्रेनवॉश कर रहा था. वह महिला को परिवार से दूरी बनाने और सिर्फ उसी पर भरोसा करने के लिए भड़का रहा था. ठग की बातों में आकर महिला ने उसे अपने बैंक की पासबुक, जमा पर्ची,और पासपोर्ट की कॉपी तक भेज दी थी. 

इतना ही नहीं, महिला की गूगल सर्च हिस्ट्री से भी यह जानकारी मिली कि वह ब्राजील और अन्य पते पर पार्सल भेजने के तरीकों का पता लगा रही थी. बेटी को शक है कि उनकी मां ने पहले भी आरोपी को पैसे भेजे हों. चैट्स से यह भी पता चला है कि मां अपने गहने बेचने की बात कर रही थीं ताकि आरोपी को पैसे भेज सकें.

दूसरी तरफ, बेटी की शिकायत पर पुलिस ने अनजान आरोपी के खिलाफ IT कानून की धारा 66C (पहचान की चोरी) और 66D (धोखाधड़ी) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है. मुंबई पुलिस अब इस साइबर अपराध की गहराई से जांच कर रही है.

वीडियो: कानपुर के लड़के ने साइबर फ्रॉड वाले को ठगा, यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिया इनाम

Advertisement