The Lallantop
Advertisement

पिता ने फेसबुक लाइव में कहा, ‘बेटी की इंसुलिन तक खरीदने के पैसे नहीं’, फिर जान दे दी

व्यापारी ने अपने ऑफिस के एक सुरक्षा गार्ड की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
Lucknow man ends life after tearful appeal on FB live: ‘Unable to afford daughter’s insulin'
व्यापारी ने उन व्यक्तियों के नाम भी बताए जिनके बारे में उसे लगा कि उन्होंने उसके साथ अन्याय किया था. (फोटो- FB live)
pic
प्रशांत सिंह
10 जुलाई 2025 (Published: 12:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक व्यापारी ने अपनी बेटी की मधुमेह की दवा के लिए पैसे न होने के कारण आत्महत्या कर ली. शख्स ने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम करने के बाद खुद को गोली मार ली. जहां उसने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर पीड़ा साझा की थी.

सहायता की गुहार

पुलिस ने व्यापारी की पहचान अभी तक उजागर नहीं की है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक व्यापारी ने अपने ऑफिस के एक सुरक्षा गार्ड की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना से कुछ समय पहले शख्स ने एक फेसबुक लाइव वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें वो मशहूर हस्तियों और उद्योगपतियों से अपने परिवार के लिए सहायता की गुहार लगा रहा था. इस दौरान व्यापारी ने कहा कि वो अब बकाया कर्ज और वित्तीय दायित्वों का बोझ नहीं झेल सकता है.

बिजनेस में विश्वासघात!

वीडियो में व्यापारी ने अपनी बेटी से जुड़ी एक बात भी बताई. उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे की इतनी तंगी है कि मधुमेह से पीड़ित अपनी बेटी के लिए वो लाइफ सेविंग इंसुलिन तक नहीं खरीद सके. वीडियो में व्यापारी ने ये भी कहा कि वो अपनी पत्नी, बच्चों, पिता और भाई से प्यार करते हैं, लेकिन वो अपने कर्ज के दबाव को सहन करने में असमर्थ हैं. उन्होंने बिजनेस में विश्वासघात और लंबे समय खराब माली हालत का हवाला भी दिया.

व्यापारी ने उन व्यक्तियों के नाम भी बताए जिनके बारे में उसे लगा कि उन्होंने उसके साथ अन्याय किया था. जिसमें एक व्यक्ति एलके तोमर का नाम उसने लिया, जिस पर उसने आरोप लगाया कि उसने उसे इस हद तक धकेल दिया था.

पुलिस जांच जारी 

व्यापारी का फेसबुक लाइव देखने के बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किया. लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची, तब तक व्यापारी ने खुद को गोली मार ली थी. पुलिस ने प्रथम दृष्टया माना है कि वो गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे. पिछले कुछ सालों में उन पर करोड़ो रुपये का कर्ज हो गया था. जिसे वो चुकाने में सक्षम नहीं थे.

फिलहाल लखनऊ पुलिस ने उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में अन्य कारणों की जांच की जा रही है. जिसमें ये भी शामिल है कि व्यापारी गार्ड के हथियार तक कैसे पहुंचा. पुलिस आत्महत्या के इस मामले के अन्य बिंदुओं का जांच कर रही है. 

वीडियो: 32 साल पुरानी दुश्मनी, सीबीआई दफ्तर के बाहर ASI पर तीर से हमला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement