The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Karnataka Hassan Man Killed Woman After She Rejects For Marriage

प्रेमिका ने ठुकराया शादी का प्रस्ताव, प्रेमी ने कार समेत नदी में लगाई छलांग… खुद तैरकर निकला बाहर, युवती की मौत

पिछले कुछ महीनों से आरोपी पीड़िता पर अपनी प्रेमिका बनने का दबाव बना रहा था. वह दावा कर रहा था कि वह उसके लिए अपनी पत्नी को छोड़ देगा. लेकिन पीड़िता इसके लिए तैयार नहीं थी.

Advertisement
Karnataka Hassan Man Killed Woman After She Rejects For Marriage
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
pic
रिदम कुमार
21 अगस्त 2025 (Published: 12:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक में एक शख्स ने शादी के लिए उसे रिजेक्ट किए जाने का बदला महिला की हत्या करके लिया. आरोपी ने महिला को कार बिठाया और फिर गाड़ी को एक झील में उतार दिया. आरोपी शख्स खुद तो तैरकर झील से बाहर निकल गया. लेकिन महिला की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मामला हासन जिले के चंदनहल्ली इलाके का है. जान गंवाने वाली महिला का नाम श्वेता है. वहीं, आरोपी शख्स का नाम रवि है और वह शादीशुदा है. पुलिस के मुताबिक, रवि और श्वेता की मुलाकात कई साल पहले काम के दौरान हुई थी. श्वेता भी कुछ समय पहले अपने पति से अलग हो गई थी और अपने माता-पिता के साथ रह रही थी. 

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि पिछले कुछ महीनों से रवि पीड़िता पर अपनी प्रेमिका बनने का दबाव बना रहा था. दावा कर रहा था कि वह उसके लिए अपनी पत्नी को छोड़ देगा. लेकिन श्वेता इसके लिए तैयार नहीं थी. उसने रवि का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. इससे नाराज होकर शख्स ने साजिश रची. उसने श्वेता को बहाने में अपनी कार में बुलाया और फिर गाड़ी चंदनहल्ली झील में उतार दी. 

यह भी पढ़ेंः लंच बॉक्स से तमंचा निकाला और टीचर को गोली मार दी, डांट से नाराज था छात्र

पुलिस ने बताया कि रवि तैरकर ऊपर आ गया. लेकिन श्वेता की मौत हो गई. वीडियो और तस्वीरों में बचाव दल रात में बचाव कार्य में लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. पूछताछ के दौरान रवि ने पुलिस को बताया कि कार गलती से झील में गिर गई थी. वह तैरकर सुरक्षित निकल गया. लेकिन श्वेता तैर नहीं सकी. बाद में पुलिस ने श्वेता के परिवार की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया. जांच के दौरान यह बात पता चली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले जुलाई में नवी मुंबई से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. तब 21 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला के पति की हत्या कर दी. पीड़ित का शव नाले से बरामद किया गया था. महिला ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. 

वीडियो: पटना एम्स की कर्मचारी के बच्चे कमरे में जिंदा जले, हत्या या हादसा?

Advertisement