The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • indian railway Train Round Trip Package onward return journey 20 percent discount offer

रेलवे टिकट पर मिलेगी 20% छूट, सस्ते ट्रेन सफर के लिए करें ये काम

Train Round Trip Package: रेलवे की यह डिस्काउंट योजना 14 अगस्त से शुरू होगी. स्कीम में छूट तभी मिलेगी जब कन्फर्म टिकट होगा. इस योजना को त्योहारी सीजन में यात्रियों की सहूलियत के लिए लाया गया है.

Advertisement
indian railway return journey
रेलवे ने भीड़ मैनेज करने के लिए डिस्काउंट स्कीम लॉन्च की है (PHOTO-AajTak)
pic
पीयूष मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
9 अगस्त 2025 (Published: 05:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सहूलियत के लिए एक नया डिस्काउंट देने का फैसला किया है. राउंड ट्रिप पैकेज (Round Trip Package) के तहत टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को 20 फीसदी छूट का फायदा मिलेगा. हालांकि, अभी इस स्कीम को एक्सपेरिमेंट के तौर पर लागू किया जाएगा. भविष्य में यात्रियों के रिएक्शन को देखते हुए इस योजना को आगे बढ़ाने पर विचार होगा. सब ठीक रहा तो इस योजना को बड़े पैमाने पर लागू किया जा सकता है.

त्योहारों में भीड़ मैनेज करने के लिए डिस्काउंट 

भारत में अमूमन सितंबर से त्योहारी सीजन शुरू हो जाता है, जिसमें नवरात्री, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली, छठ पूजा जैसे त्योहार आते हैं. इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. अक्सर ट्रैफिक जाम और भीड़ के कारण लोगों का रेल पकड़ना तक मुश्किल हो जाता है.

इन सभी चीजों को देखते हुए रेलवे ने 'राउंड ट्रिप पैकेज' स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम के तहत जो यात्री अपनी रिटर्न जर्नी यानी वापसी की टिकट तय समय सीमा के अंदर बुक करेंगे, उन्हें रिटर्न टिकट के बेस किराए (Base Fare) पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी.

कैसे बुक होगा 'कनेक्टिंग जर्नी' का टिकट?

इंडिया टुडे से जुड़े पीयूष मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'राउंड ट्रिप पैकेज' के तहत 14 अगस्त से टिकट बुक करा सकेंगे. इस दिन से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के तहत 13 अक्टूबर 2025 की ट्रेन का टिकट बुक हो जाएगा.

  • रेलवे की नई योजना के तहत सबसे पहले रेल से जाने का टिकट यानी Onward Journey का टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच बुक करना होगा.
  • इसके बाद ट्रेन से वापसी का टिकट यानी Return Journey का टिकट 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच बुक करना होगा.
  • डिस्काउंट पाने के लिए 'कनेक्टिंग जर्नी' फीचर का ऑप्शन अपनाना होगा. इस तरह से त्योहारों पर 20 फीसदी डिस्काउंट वाला टिकट बुक किया जा सकेगा.

(यह भी पढ़ें: लापरवाही की वजह से रेलवे को करोड़ों का नुकसान, यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल: CAG)

यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि स्कीम में छूट तभी मिलेगी जब दोनों तरफ का टिकट एक ही यात्री के नाम से हो. साथ ही ये कन्फर्म टिकट भी होना चाहिए. इसके अलावा दोनों टिकट एक ही क्लास के होने चाहिए. इस स्कीम से फ्लैक्सी किराए वाली ट्रेन के टिकट बुक नहीं होंगे. रिटर्न टिकट की बुकिंग के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड लागू नहीं होगा. यात्रियों को 20 फीसदी की कुल छूट केवल वापसी टिकट के बेस किराए पर दी जाएगी.

 'राउंड ट्रिप पैकेज' के तहत बुक टिकट पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा. इसके अलावा रिटर्न टिकट पर अलग से डिस्काउंट या रेल ट्रेवल कूपन आदि की छूट नहीं मिलेगी. दोनों टिकट को एक ही तरह से बुक करना होगा, या तो ऑनलाइन या फिर टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर. रेलवे ने बताया कि यह योजना फिलहाल एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की गई है, ताकि त्योहारों के समय ट्रेनों का दोनों तरफ से बेहतर इस्तेमाल हो सके. 

वीडियो: तत्काल टिकटों पर रेलवे के नए नियम से क्या बड़ा बदलाव होगा जान लीजिए

Advertisement