The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • India Slams Asim Munirs Nuclear Threat Remark US MEA Randhir Jaiswal on Anti-India Rhetoric

आसिम मुनीर की धमकियों पर भारत ने पाकिस्तान को हड़काया, 'कोई हरकत की तो नतीजे दर्दनाक होंगे'

India On Asim Munir Remark: 14 अगस्त को प्रेस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आसिम मुनीर के कॉमेंट की आलोचना की. उन्होंने और क्या-क्या कहा?

Advertisement
India On Asim Munir Remark
आसिम मुनीर की हालिया धमकियों पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है. (फोटो- AP)
pic
हरीश
14 अगस्त 2025 (Published: 07:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) की हालिया धमकियों की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भारत विरोधी बयानबाजी को ढाल के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. भारत का कहना है कि अगर पाकिस्तान ने कोई गलत हरकत की, तो उसे दर्दनाक नतीजे भुगतने होंगे. जैसा कि बीते दिनों हुआ.

गुरुवार, 14 अगस्त को प्रेस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,

हमने पाकिस्तानी नेतृत्व की तरफ से भारत के खिलाफ लापरवाह, युद्ध बढ़ाने वाली और घृणास्पद कॉमेंट्स के बारे में रपटें देखीं. अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी करना उनकी आदत है.

रणधीर जायसवाल ने चेतावनी की दी कि किसी भी दुस्साहस (Misadventure) के दर्दनाक नतीजे होंगे, जैसा कि हाल ही में देखा भी गया था. 

दरअसल, रणधीर जायसवाल मई के महीने में हुए सैन्य संघर्ष का हवाला दे रहे थे. जब भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. पहलगाम हमले के बाद की गई इस कार्रवाई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया था.

ये भी पढ़ें- आसिम मुनीर के बाद बिलावल भुट्टो की भारत को खुली धमकी

विदेश मंत्रालय का ये कॉमेंट आसिम मुनीर की हालिया धमकियों के बाद आया है. आसिम मुनीर ने धमकी दी थी कि अगर भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा महसूस हुआ, तो वो इस क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने आसिम मुनीर के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए इस बयान का बचाव किया था. मुनीर ने उद्योगपति मुकेश अंबानी की जामनगर रिफाइनरी को निशाना बनाने की भी धमकी दी थी.

बाद में भारत ने आसिम मुनीर के कॉमेंट्स की निंदा करते हुए इसे ‘बेहद गैर-जिम्मेदाराना’ और क्षेत्रीय-वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बताया. भारत ने कहा कि परमाणु धमकी देना पाकिस्तान की 'पुरानी आदत' है. भारत ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को साफ संदेश दिया कि भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.

वीडियो: आसिम मुनीर की न्यूक्लियर धमकी का भारत ने दिया जवाब

Advertisement