आसिम मुनीर की भारत को परमाणु घुड़की, 'डूबेंगे तो साथ में आधी दुनिया को डूबो देंगे'
Pakistani आर्मी चीफ Asim Munir अमेरिका की सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के मौजूदा कमांडर जनरल Michael Kurilla के रिटायरमेंट समारोह में शामिल होने फ्लोरिडा आए थे. इस दौरे पर मुनीर ने अमेरिकी राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रवासियों से भी मुलाकात की.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर (Asim Munir) ने अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ परमाणु युद्ध (nuclear war) की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा महसूस हुआ तो वह इस क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे.
पाकिस्तानी बिजनेस मैन और मानद वाणिज्य दूत अदनान असद द्वारा फ्लोरिडा के टैम्पा शहर में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में पहुंचे मुनीर ने कहा,
हम एक परमाणु राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता कि हम डूब रहे हैं तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी डुबो देंगे.
यह अपनी तरह का पहला मामला है जब किसी देश के सेना प्रमुख ने अमेरिकी धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ परमाणु धमकी दी हो. डिनर में मौजूद सूत्रों के हवाले से दि प्रिंट ने बताया कि पाकिस्तानी फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने परमाणु धमकी के बाद सिंधु नदी के जल पर नियंत्रण को लेकर भी भारत पर निशाना साधा.
भारत की तुलना मर्सिडीज, पाकिस्तान की डंप ट्रक से कीउन्होंने कहा कि हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे. और जब वह ऐसा करेगा तो हम उसे 10 मिसाइलों से तबाह कर देंगे. सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक जागीर नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है.
असीम मुनीर ने अपने स्पीच में भारत की तुलना हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज से और पाकिस्तान की कंकड़ पत्थरों से भरे डंप ट्रक से की. उन्होंने कहा कि भारत हाईवे पर फरारी की तरह चमकती हुई मर्सिडीज है, लेकिन हम बजरी से भरा हुए एक डंप ट्रक हैं. अंगर ट्रक कार से टकराता है तो किसका नुकसान होगा?
फील्ड मार्शल असीम मुनीर अमेरिका की सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के मौजूदा कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के रिटायरमेंट समारोह में शामिल होने फ्लोरिडा आए थे. इस दौरे पर मुनीर ने अमेरिकी राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रवासियों से भी मुलाकात की.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को रोककर करा लिया बड़ा नुकसान, 410 करोड़ का हुआ घाटा
भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद से पिछले दो महीनों में मुनीर का ये दूसरा अमेरिका दौरा था. जून में उन्होंने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. इसके बाद दोनों देशों में तेल समझौते समेत कई मु्द्दे पर सहयोग करने की सहमति बनी थी.
वीडियो: 'जनरल मुनीर ने आपको धोखा दिया', डॉनल्ड ट्रंप को लिखी चिट्ठी में बलोच नेता का सनसनीखेज दावा