The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indi responds Asim Munir nuclear threat irresponsible said Doubts on Pakistan increased America

आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर भारत ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका को भी लपेट दिया

फील्ड मार्शल Asim Munir की परमाणु धमकी के बाद India ने दुनिया को Pakistan के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर आगाह किया है. भारत ने कहा अब पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की सुरक्षा और नियंत्रण पर शक और गहरा गया है.

Advertisement
Narendra Modi Asim Munir, Narendra Modi, Asim Munir, Asim Munir nuclear threat
भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर (दाएं) की परमाणु धमकी पर प्रतिक्रिया दी.
pic
मौ. जिशान
11 अगस्त 2025 (Updated: 11 अगस्त 2025, 04:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी सरजमीं से पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर भारत ने कड़ा जवाब दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनके बयान को 'गैर-जिम्मेदाराना' बताते हुए कहा कि परमाणु धमकी देना पाकिस्तान की 'पुरानी आदत' है. भारत ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को साफ संदेश दिया कि भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.

फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की परमाणु धमकी के बाद विदेश मंत्रालय ने दुनिया को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर आगाह किया है. भारत ने कहा कि आसिम मुनीर के बयान से पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की सुरक्षा और नियंत्रण पर शक और गहरा गया है.

11 अगस्त को जारी एक प्रेस रिलीज में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा,

"हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर गया है.

परमाणु हथियारों की धमकियां पाकिस्तान की पुरानी आदत है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में छिपी गैरजिम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की ईमानदारी पर गहरे शक को और मजबूत करती हैं, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है.

यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश (अमेरिका) की धरती से की गई हैं.

भारत पहले ही साफ कर चुका है कि वो परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा. हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे."

इससे पहले पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने कहा था कि भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा महसूस हुआ तो वे इस क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे. पाकिस्तानी बिजनेसमैन और मानद वाणिज्य दूत अदनान असद द्वारा फ्लोरिडा के टैम्पा शहर में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में पहुंचे मुनीर ने कथित तौर पर कहा,  

हम एक परमाणु राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता कि हम डूब रहे हैं तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी डुबो देंगे.

यह अपनी तरह का पहला मामला है जब किसी देश के सेना प्रमुख ने अमेरिकी धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ परमाणु धमकी दी हो. उन्होंने आसिम मुनीर ने परमाणु धमकी के बाद सिंधु नदी के जल पर नियंत्रण को लेकर भी भारत पर निशाना साधा था.

उन्होंने कथित तौर पर कहा कि हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे, जब वो ऐसा करेगा तो हम उसे 10 मिसाइलों से तबाह कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक जागीर नहीं है, और हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है.

दि प्रिंट ने बताया कि इस इवेंट में मेहमानों को मोबाइल फोन या अन्य डिजिटल डिवाइस ले जाने की इजाजत नहीं थी. वहां मौजूद कई लोगों के हवाले से आसिम मुनीर की परमाणु धमकी और बयानों के बारे में बताया गया है.

मई में भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद से पिछले दो महीनों में मुनीर का ये दूसरा अमेरिका दौरा था. जून में उन्होंने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. इसके बाद दोनों देशों में तेल समझौते समेत कई मुद्दे पर सहयोग करने की सहमति बनी थी. 

वीडियो: ऐसा गैंगस्टर जिसे कहा जाता अमेरिकन अंडरवर्ल्ड का प्रधानमंत्री, जानिए उसकी कहानी

Advertisement