भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमानों को हुए कथितनुकसान पर अमेरिका द्वारा टिप्पणी करने से इनकार करने के बाद तनाव चरम पर है. 13अगस्त को पूछे जाने पर, अमेरिकी विदेश विभाग ने NDTV से कहा कि इन विमानों के बारेमें “पाकिस्तान से पूछें”. यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय वायु सेना प्रमुख ए.पी.सिंह ने खुलासा किया कि मई में, भारतीय वायु सेना ने जैकोबाबाद में F-16 विमानों केएक हैंगर पर हमला किया, जिससे उसका आधा हिस्सा नष्ट हो गया और संभवतः विमानक्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने सुक्कुर और भोलारी एयरबेस पर भी हमले की बात कही,जिसमें कम से कम एक बड़े विमान और कई F-16 विमानों के मारे जाने का अनुमान है. क्याहै पूरा मामला, जानने के लिए देखें वीडियो.