मुनीर के निशाने पर अंबानी! पाक आर्मी चीफ ने जामनगर रिफाइनरी पर हमले की धमकी दे डाली
खुफिया एजेंसियों ने पहले भी कई बार RIL की Jamnagar Refinery पर Pakistan समर्थित आतंकी संगठनों के संभावित हमले की आशंका जताई थी. अब पाकिस्तानी सेना के सर्वोच्च पद पर बैठे Asim Munir का सीधे तौर पर रिलायंस इंडस्ट्री की रिफाइनरी का नाम लेना, भारत के लिए एक नई चुनौती बन सकता है.

पाकिस्तानी आर्मी के फील्ड मार्शल जनरल Asim Munir ने फिर एक बार भारत को निशाने पर लिया है. परमाणु हमले की धमकी के बाद मुनीर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की Jamnagar Refinery को निशाना बनाने की बात कही है. मुनीर का यह दावा बेहद अहम है क्योंकि जामनगर रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी सिंगल-साइट ऑयल रिफाइनरी है, जो गुजरात के जामनगर में मौजूद है. मुमकिन है अगर दोनों देशों के बीच दोबारा संघर्ष होता है तो पाकिस्तान बेहद करीबी जामनगर रिफाइनरी को निशाना बना सकता है
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनीर ने ये धमकी अमेरिका के फ्लोरिडा के टैम्पा में बंद कमरे में आयोजित डिनर के दौरान दी. बंद कमरे में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया. इस पोस्ट में रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी की तस्वीर और कुरान की सूरह अल-फील की एक आयत लिखी थी.
यह भी पढ़ेंः आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर भारत ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका को भी लपेट दिया
डिनर में मौजूद लोगों के हवाले से बताया गया कि मुनीर ने यहां दावा किया कि उन्होंने इस जगह को भारत के साथ हालिया तनाव के दौरान चुना था. इसके जरिए मुनीर ने संकेत दिया कि “अगली बार क्या हो सकता है.” यानी अगर भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा संघर्ष होता है तो पाकिस्तान जामनगर रिफाइनरी को निशाना बना सकता है.
जामनगर रिफाइनरी क्यों?मुनीर ने यूं ही जामनगर रिफाइनरी का जिक्र नहीं किया है. इसके पीछे बड़ा कारण है. उन्होंने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी के संस्थान को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वह भारत की आर्थिक ताकत और क्षमता का प्रमुख चेहरा हैं. उनकी अगुआई वाली कंपनी RIL ऑयल, टेलीकॉम और रिटेल जैसे कई सेक्टरों में देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है.
रही बात जामनगर रिफाइनरी की तो यह भारत की कुल रिफाइनिंग क्षमता का करीब 12% अकेले संभालती है. यहां हर साल 3.3 करोड़ टन कच्चे तेल को प्रोसेस किया जाता है. इसके अलावा यह भारत से बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात भी करती है.
सूरह अल-फील की आयत के मायनेवहीं मुनीर ने जिस सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला दिया उसमें कुरान की एक आयत लिखी थी. TOI की रिपोर्ट में ओपन सोर्स के हवाले से बताया गया कि यह आयत ‘हाथी वर्ष’ (लगभग 570 ई.) के दौर का जिक्र करती है. उस दौर में यमन के शासक अब्राहा ने हाथियों की मदद से काबा पर हमला किया था.
लेकिन अल्लाह ने पक्षियों के झुंड भेजे, जो जलते हुए पत्थर गिराए और अब्राहा की सेना को तबाह किया. आज के वक्त में इसके उदाहरण को हवाई हमले से जोड़कर देखा जा सकता है.
जामनगर रिफाइनरी पर खुफिया रिपोर्टगौरतलब है कि भारत वक्त-वक्त पर अपनी आर्थिक और रणनीतिक रूप से अहम संस्थानों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहता है. खासतौर पर उन संस्थानों की जो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास हैं या दुश्मन देश की मिसाइल और हवाई हमले की रेंज में आते हैं.
खुफिया एजेंसियों ने पहले भी कई बार जामनगर रिफाइनरी पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के संभावित हमले की आशंका जताई थी. अब पाकिस्तानी सेना के सर्वोच्च पद पर बैठे असीम मुनीर का सीधे तौर पर रिलायंस इंडस्ट्री की रिफाइनरी का नाम लेना, भारत के लिए एक नई चुनौती बन सकता है.
वीडियो: यूएस में बैठे पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने दी भारत को परमाणु धमकी