The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gujarat Surat textile mill Fire broke out due to drum explosion 2 dead 22 workers injured

ड्रम में धमाके से सूरत की कपड़ा मिल जलकर खाक, दो लोगों की मौत, 22 घायल

Surat Textile Mill Fire: ड्रम फटने की वजह का पता नहीं चला है. घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सूरत महानगरपालिका और बारडोली से करीब 8 से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

Advertisement
Surat Textile Mill Fire, Surat Fire, Surat Textile Mill
सूरत फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. (India Today)
pic
संजय सिंह राठौर
font-size
Small
Medium
Large
1 सितंबर 2025 (Published: 12:13 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के सूरत जिले में सोमवार, 1 सितंबर की शाम एक बड़ी दुर्घटना हो गई. यहां संतोष डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल में ड्रम फटने की वजह से भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी है और करीब 22 कर्मचारी घायल हुए हैं. घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसा सूरत की पलसाना तहसील के जोलवा गांव में हुआ है. इंडिया टुडे से जुड़े संजय सिंह राठौर की रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त मिल के अंदर मजदूर काम कर रहे थे. तभी एक ड्रम में धमाका हुआ और आग लग गई. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई.

घटना की जानकारी मिलते ही सूरत महानगरपालिका और बारडोली से करीब 8 से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. प्रांत अधिकारी वीके पिपलिया ने घटनास्थल पर पहुंच कर कहा,

"पलसाना तहसील के जोलवा गांव में संतोष मिल के अंदर ड्रम फटने से एक आग की घटना सामने आई है. मौके पर दो व्यक्तियों की मौत की खबर है. 20 लोगों के घायल होने की खबर है, जो इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं. सूरत महानगरपालिका और बारडोली के 8 से 10 फायरफाइटर आग बुझाने में जुटे हुए हैं. अंदर जाकर देखना होगा कि क्या स्थिति है. मरने वालों के नाम पता नहीं चले हैं. फायर कंट्रोल हो उसके बाद ही पता कर सकते हैं."

वहीं, सूरत ग्रामीण एसएसपी राजेश गढ़िया ने बताया,

"ये टेक्सटाइल मिल है, उसमें ड्रम ब्लास्ट होने की वजह से आज शाम को ये घटना हुई. 22 लोग घायल हुए हैं. उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. हमारी सभी टीम, पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य जिले में बैठी टीम ने उनका रेस्क्यू किया था. आग को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया गया है. दो लोग मृत हालत में मिले है. उनके परिवार के साथ हम संपर्क में हैं."

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल, धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है. वहीं, घायलों को पलसाना हॉस्पिटल में ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे 7 लोगों को सूरत के सिविल अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

वीडियो: SIR Bihar पर सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किए पैरा-लीगल वॉलंटियर्स

Advertisement