The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gorakhpur restaurant bone found in veg thali CCTV Video viral up police

रेस्टोरेंट में वेज थाली में मिली हड्डी, युवकों ने हंगामा काटा, लेकिन CCTV ने पोल खोल दी

Gorakhpur के एक रेस्टोरेंट में कुछ दोस्त खाना खाने के लिए पहुंचे. इन्हीं में से एक युवक ने वेज थाली में हड्डी मिलने का दावा किया. जिसके बाद सारे दोस्तों ने मिलकर जमकर हंगामा काटा. CCTV कैमरे खंगाले गए तो युवकों की करतूत सामने आ गई.

Advertisement
Gorakhpur restaurant bone found in veg thali CCTV Video viral up police
CCTV कैमरे चेक किए गए तो पूरी कहानी सामने आ गई (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
4 अगस्त 2025 (Published: 08:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में कुछ दोस्त एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे. कुछ दोस्तों ने वेज खाना ऑर्डर किया तो कुछ ने नॉनवेज. अफर कर खाया. इस बीच, वेज खाने वाले एक दोस्त ने दावा किया कि उसकी थाली से हड्डी निकली है. जिससे सावन महीने में उसका धर्म भ्रष्ट हो गया है. इसके बाद सारे दोस्तों ने मिलकर हंगामा काटना शुरू कर दिया. रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस बुला ली. CCTV कैमरे चेक किए गए तो पूरी कहानी सामने आ गई.

क्या है पूरा मामला? 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर के शास्त्री चौक पर एक रेस्टोरेंट हैं. जहां आए दिन सैकड़ों लोग खाना खाने आते हैं. गुरुवार, 31 जुलाई की रात, करीब 12 युवक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंचे. इन्हीं में से एक युवक ने वेज थाली में हड्डी मिलने का दावा करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. आरोप लगाया कि इस रेस्टोरेंट में वेज थाली में हड्डी मिलाकर सर्व किया जा रहा है और सावन के महीने में धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश की जा रही है. उसके एक दोस्त ने अपने फोन से इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो में उसे कहते हुए सुना जा सकता है,

वेज में हड्डी निकली है. कोई सफाई नहीं है यहां पर. मैनेजर को बुलाइए. धर्म भ्रष्ट कर रहे हैं…

CCTV फुटेज में क्या दिखा?

हंगामा बढ़ता देख रेस्टोरेंट मालिक रविकर सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उनके यहां वेज और नॉनवेज खाना अलग-अलग बन रहे हैं. आज तक किसी कस्टमर ने इस तरह की शिकायत नहीं की, फिर आज कैसे. युवकों ने हंगामा जारी रखा. उधर रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस बुला ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो युवकों की करतूत सामने आ गई और उन्हें धक्के मारकर रेस्टोरेंट से बाहर निकाला गया.

रेस्टोरेंट संचालक रविकर सिंह ने एक CCTV वीडियो जारी किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स खुद नॉनवेज प्लेट से हड्डी उठाकर वेज प्लेट में डाल रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक, बीच में बैठे अपने दोस्त को हड्डी का टुकड़ा पकड़ाता है. जो वेज खा रहे दोस्त के थाली में डाल देता है. रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि बिल ज्यादा आया है. पैसा देना ना पड़े, इसलिए युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. 

ये भी पढ़ें: होटल स्टाफ ने चिकन खाया, सीनियर PCS अधिकारी के कढ़ाई पनीर में मिली हड्डी

रविकर सिंह ने बताया कि वे कई सालों से रेस्टोरेंट चला रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है. कुछ लोग उनकी और उनके रेस्टोरेंट की इमेज खराब करना चाहते हैं. रविकर सिंह ने बताया कि वे अब इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत देंगे. ताकि इस तरह के झूठे आरोप लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो सके.

वीडियो: मेरठ के रेस्त्रां में परिवार ने ऑर्डर किया वेज खाना, परोसा गया चिकन, फिर जो हुआ...

Advertisement