The Lallantop
Advertisement

नए साल के साथ ही यंग Gen Z को सीनियर बनाने आ रही नई जनरेशन, नाम ही बवाल है!

1 जनवरी 2025 से आएगी Generation Beta. मतलब जनरेशन अल्फा (Gen A) अब सीनियर हो जाएंगे और Gen Z सुपर सीनियर. मतलब 'बेटा होगा बीटा (Beta)' या 'बीटा (Beta) की होगी बेटी'. समझते हैं.

Advertisement
Generation Beta refers to those born between 2025 and 2039.
Generation Beta आ रही है (तस्वीर: Grok AI)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
31 दिसंबर 2024 (Published: 04:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2024 खत्म होने को है. महज कुछ घंटों के बाद साल 2025 आ जाएगा. साल बदलेगा और तारीख भी बदलेगी. इसके साथ कई और चीजें भी बदल जाएंगी. रिवायतन ऐसा ही होता है, मगर साल 2025 के आते ही कुछ और भी बदलेगा जो एकदम रिवायती नहीं है. नए साल से जनरेशन बदलेगी. पूरी की पूरी पीढ़ी बदल जाएगी. हम शायद ‘परदादा’ हो जाएंगे और आप ‘दादा’. 15 साल से रुकी A की BCD अब आगे बढ़ेगी. ‘बीटा का बेटा’ होगा या फिर ‘बीटा की बेटी’. अमा यार बड़ी कन्फ़्यूजन है. सॉल्यूशन नई जनरेशन के पास है.

क्योंकि तारीख़ 1 जनवरी, 2025 से आएगी Generation Beta. मतलब जनरेशन अल्फा (Gen A) अब सीनियर हो जाएंगे और Gen Z सुपर सीनियर. मतलब बेटा होगा बीटा या बीटा की होगी बेटी. समझते हैं.

Generation का चक्कर बाबू भईया

किसी भी पीढ़ी को कोई नाम देना थोड़ा फिल्मी और फैंसी दोनों है, मगर अब ये कोई शब्द नहीं रहा. स्पेशली Gen Z के जवान होने के बाद. Gen Z मतलब वे लोग जो साल 1997 से 2009 के बीच जन्मे हैं. जवान होती पीढ़ी जो कॉलेज जाती है या नौकरी करती है, युवा पीढ़ी जो स्टार्टअप भी चला रही और इंस्टा इन्फ़्लुएंसर भी है. इनकी अपनी भाषा और अपना स्टाइल है. इंटरनेट के वैश्विक होने के समय की जनरेशन जो पिछली पीढ़ी, मतलब मिलेनियल्स से काफ़ी अलग है. इसलिए इनकी चर्चा भी खूब होती है. Gen Z कहलाना इनको पसंद है मगर ये सबसे नए नहीं हैं. क्योंकि…

‘अल्फा’ का जलवा है बाबा!

Gen Z युवा जरूर हैं मगर इनके आगे है जनरेशन अल्फा या Gen A. साल 2010 से 2024 के बीच जन्मे बच्चे जो अब किशोरवय हो चले हैं. किशोर जरूर हैं मगर शोर शायद कम करते हैं. Gen Z को बुरा मानने की जरूरत नहीं क्योंकि इनके पास टाइम कहां है शोर करने का. Gen A तो गूगल से लेकर लैपटॉप और आईपैड में लगी रहती है. इसलिए शोर नहीं करती. इसे ‘गूगल जनरेशन’, ‘कोविड जनरेशन’ या ‘इंस्टा जनरेशन’ भी कह सकते हैं. इनका दिमाग कंप्यूटर से तेज है. ये कीबोर्ड पर उंगलियां चलाते नहीं बल्कि पटकते हैं. वैसे अभी ये स्कूल में ही हैं इसलिए आगे जाकर क्या करेंगे, कितने प्रभावी होंगे, वो भविष्य के गर्त में नहीं है. आप एकदम सही पढ़े काहे से अब कहावत बदलने का टाइम आ गया है. क्योंकि…

Gen A
Gen A
बीटा मचाएगी बवाल

1 जनवरी 2025 से Gen B आ जाएगी. ये है भईया असल की AI जनरेशन. जब तक ये जवान होगी तब तक AI का बच्चा भी बड़ा हो चुका होगा. भविष्य कैसा होगा, यही जनरेशन तय करेगी. हमारी तरफ से इनको आईकामनाएं. खूब पढ़ें और खूब बढ़ें. बस बीटा जनरेशन बेटा-बेटी का बचा-खुचा गैप और खत्म कर दे तो Gen C के लिए सब क्लीन होगा.

Generation Beta
Generation Beta (AI जनरेशन के लिए AI से बनाई तस्वीर)

रही बात अल्फा, Gen Z, मिलेनियल्स के नाम धरे जाने की तो बस यहां क्लिक कर लीजिए.

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया से हारा इंडिया, जिम्मेदारी कौन लेगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement