The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Five Man Trying to Drive Car Into the sea, Stuck on the Shore

कार का 4X4 फीचर टेस्ट करने के लिए नशे में धुत 5 लड़कों ने समुद्र में दौड़ाई कार, बुरा फंसे!

Car Drive in Sea: पुलिस ने इस घटना के बाद सभी सातों युवकों से पूछताछ की और चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया. अब यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Advertisement
Five Man Trying to Drive Car Into the sea, Stuck on the Shore
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो.
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
12 सितंबर 2025 (Published: 02:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“हमें नहीं चढ़ती...” कहकर मदिरा पान करने वाले युवाओं की ऐसा हरकत सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. नशे में धुत पांच दोस्तों ने ताव में आकर समुद्र में कार दौड़ाने की कोशिश की. कार में बैठे ये युवा अपनी कार के 4X4 फीचर को टेस्ट करना चाह रहे थे. लेकिन इसकी वजह से उनकी जान पर बन आई. समुद्र की तेज लहरों के बीच कार फंस गई. बड़ी मुश्किल की उनकी जान बची. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला तमिलनाडु के कड्डलोर इलाके का है. वे XUV-500 कार में पुडुचेरी से कड्डलोर जा रहे थे. कार में दो लड़कियों और पांच लड़कों समेत कुल 7 लोग सवार थे. सभी 5 लड़के नशे में थे. करीब रात 12 बजे इन युवकों ने कड्डलोर के सोथीकुप्पम गांव के पास समुद्र के किनारे कार चलाने का मन बनाया.

उनकी कार में 4x4 फीचर था यानी रेस देने पर सभी चार पहिये एक साथ घूमते हैं कुछ दूरी तक रेत पर भी चल सकती थी. इससे कार को ज्यादा पावर मिलती है. ज्यादातर गाड़ियों में यह फीचर नहीं होता. समुद्री रेत पर कार दौड़ाने का मन बना चुके ये नशे में धुत युवा कार को समुद्र के अंदर ले गए. जैसे ही कार थोड़ी दूर तक समुद्र में घुसी तभी एक बड़ी लहर आई. इससे कार वहीं फंस गई. सातों लोग डर के मारे कार से बाहर कूद गए और समुद्र के किनारे की ओर दौड़ पड़े.

यह भी पढ़ेंः नशे में धुत वकील ने फ्लाइट में बोला- 'हर हर महादेव', ऐसा हंगामा कि मामला थाने में

कार को फिर से स्टार्ट करने की कोशिश की गई. लेकिन वह नहीं चली. आखिर में सभी लोग कार को वहीं छोड़कर वापस कड्डलोर लौट आए. अगले दिन सोथीकुप्पम के मछुआरों की मदद से कार को ट्रैक्टर से समुद्र किनारे खींचकर बाहर निकाला गया.

पुलिस ने इस घटना के बाद सभी सातों युवकों से पूछताछ की और चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया. अब यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

वीडियो: तारीख: समुद्री डाकुओं ने कैप्टन को किडनैप कर लिया, फिर आई नेवी!

Advertisement