पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से दो दिन पहले राज्य में फिर हिंसा भड़क उठी. 11 सितंबरकी देर रात चुराचांदपुर में उपद्रवियों ने पीएम मोदी के स्वागत वाले पोस्टर और बैनरफाड़ दिए, बैरिकेड्स तोड़ दिए और आग लगा दी. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया औरलाठीचार्ज भी किया गया. मणिपुर हिंसा के बाद मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा है. मई2023 में मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा शुरू हो गई थी.क्या हुआ मणिपुर में, जानने के लिए देखें वीडियो.