The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Elvish Yadav house firing accused arrested after an encounter in faridabad

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पकड़ा एल्विश यादव के घर पर गोलियां बरसाने वाला शूटर

Faridabad Police को देखते ही आरोपी ने ऑटोमेटिक पिस्टल से आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां फायर की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई.

Advertisement
Elvish Yadav house firing accused arrested after an encounter in faridabad
पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: आजतक)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
22 अगस्त 2025 (Published: 09:53 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान इशांत उर्फ इशू गांधी के तौर पर हुई है, जो जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने उसे एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है.

आरोपी के पैर में लगी गोली

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम को सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी ने ऑटोमेटिक पिस्टल से पुलिस पर आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां फायर की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बताते चलें कि 17 अगस्त की सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच एल्विश यादव के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की थी. पुलिस के मुताबिक, तीन बाइक सवार हमलावरों ने सेक्टर 56 में एल्विश के घर पर दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. गोलियां घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर की दीवार पर लगीं.

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव के घर पर सुबह-सुबह हमला, दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलीं, पिता ने सब बताया

हमले के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे. घर में तब उनके केयरटेकर और परिवार के कुछ सदस्य थे. हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई. इस हमले की जिम्मेदारी कथित तौर पर विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली थी. एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा गया था कि सट्टे का प्रमोशन करने के कारण एल्विश के घर पर हमला हुआ था. 

मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी. उन्होंने जरूरी सबूत जमा कर लिए और इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी. इस घटना के बाद से ही हमलावर पुलिस के निशाने पर था. फिलहाल, पुलिस अब आरोपी इशांत के बाकी नेटवर्क और साजिशकर्ताओं की जानकारी जुटा रही है.

वीडियो: एल्विश यादव फिर फंसे, एक्ट्रेस पर घटिया कॉमेंट किया तो समन आ गया

Advertisement