The Lallantop
Advertisement

Google और Meta को ED का नोटिस, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में पूछताछ के लिए बुलाया

अवैध Betting Apps को बढ़ावा देने के मामले में पहले से ही कई प्रभावशाली लोग ED की रडार पर हैं. एजेंसी ने अब Google और Meta पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वैसे सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा दिया, जो करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल हैं.

Advertisement
ED Notice to Google and Meta
ED ने गूगल और मेटा को पूछताछ के लिए बुलाया है. (फाइल फोटो: एजेंसी)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
19 जुलाई 2025 (Published: 02:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिग्गज टेक प्लेट फॉर्म्स गूगल (Google) और मेटा (Meta) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से नोटिस भेजा गया है. ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स मामलों की जांच के सिलसिले में 21 जुलाई को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अवैध जुआ प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा देने के मामले में कई प्रभावशाली लोग पहले से जांच के घेरे में हैं. ऐसे में गूगल और मेटा को भेजे गए इस नोटिस को जांच के लिए अहम कदम माना जा रहा है.

ED का आरोप है कि इन प्लेटफॉर्म्स ने ऐसे सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा दिया है, जिन पर वर्तमान में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन सहित गंभीर वित्तीय अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं. इन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ जांच चल रही है. अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि इन तकनीकी कंपनियों ने सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमुख विज्ञापन स्लॉट दिए. और उनसे जुड़ी वेबसाइट्स को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया. इसके कारण इनकी अवैध गतिविधियां बहुत अधिक लोगों तक पहुंचीं.

हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन

पिछले दिनों ED ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के एक बड़े नेटवर्क के खिलाफ जांच शुरू की है. आरोप है कि ये 'स्किल बेस्ड गेम्स' के नाम पर अवैध जुए में लिप्त है. संदेह है कि ये प्लेटफॉर्म करोड़ रुपये की अवैध धनराशि कमा रहे हैं. एजेंसियों की नजर से बचने के लिए ये हवाला चैनलों के जरिए पैसों का लेनदेन कर रहे हैं.

ED ने इस मामले में 29 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इनमें प्रमुख अभिनेता, टेलीविजन होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स शामिल हैं. प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसी हस्तियों के नाम ‘एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट’ (ECIR) में दर्ज किए गए हैं. एजेंसी का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करने के लिए इन लोगों को बहुत ज्यादा पैसे मिले हैं.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR, महादेव बेटिंग ऐप मामले में केस दर्ज

6,000 करोड़ का घोटाला

महादेव बेटिंग ऐप घोटाला, इसी तरह का एक हाई-प्रोफाइल मामला है. इसमें कुल 6,000 करोड़ रुपये के हेरफेर का अनुमान है. इस मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की गई है. ED का दावा है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऐप के प्रमोटरों से 500 करोड़ से अधिक रुपये मिले थे.

वीडियो: सोशल लिस्ट: महादेव बेटिंग ऐप केस में CBI रेड के बीच IPS अभिषेक पल्लव क्यों ट्रोल हो गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement