The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Donald Trump Threatens To Substantially Raise Tariffs On India Over Russian Oil

भारत को ट्रंप की खुली धमकी, बोले- 'रूस से सस्ता तेल लेकर महंगा बेचते हो, और टैरिफ बढ़ाऊंगा'

डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे ऊंची कीमतों पर बेच रहा है, जिससे वो मुनाफा कमा रहा है.

Advertisement
Trump Threatens To "Substantially" Raise Tariffs On India Over Russian Oil
ट्रंप का ये भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के कुछ दिन बाद सामने आया है. (फोटो- Reuters)
pic
प्रशांत सिंह
4 अगस्त 2025 (Published: 10:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर एक बार फिर भारत को निशाने पर लिया है (Trump Threatens To Raise Tariffs). उन्होंने दावा किया कि भारत ना सिर्फ रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि उसे खुले बाजार में बेच भी रहा है. डॉनल्ड ट्रंप ने ये कहते हुए भारत पर लगने वाले टैरिफ को बढ़ाने की बात भी कही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे ऊंची कीमतों पर बेच रहा है, जिससे वो मुनाफा कमा रहा है. सोशल मीडिया वेबसाइट Truth Social पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा,

“भारत न सिर्फ भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए ज्यादातर तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है. उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीन कितने लोगों को मार रही है.”

उन्होंने आगे कहा,

"इसके कारण, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में और ज्यादा बढ़ोतरी करूंगा."

trump
डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसे ऊंची कीमतों पर बेच रहा है, जिससे वो मुनाफा कमा रहा है.

हालांकि ट्रंप ने टैरिफ के स्तर के बारे में कुछ भी नहीं बताया.

ट्रंप का ये पोस्ट भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के कुछ दिन बाद आया है. उस वक्त ट्रंप ने ये भी कहा था कि वो भारत पर टैरिफ के अतिरिक्त पेनल्टी भी लगाएंगे. व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने 4 अगस्त को फॉक्स न्यूज पर एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप की 'चिंताओं' को दोहराया था. मिलर ने स्थिति को आश्चर्यजनक बताते हुए कहा,

"लोगों को ये जानकर आश्चर्य होगा कि रूसी तेल खरीदने में भारत चीन के बराबर है."

उन्होंने भारत पर अमेरिकी वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाने और इमिग्रेशन पॉलिसी में धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया. मिलर ने जोर देकर कहा कि ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को महत्व देते हैं, लेकिन अमेरिका को इस युद्ध के फाइनेंसिंग से निपटने के लिए वास्तविक होना होगा.

हालांकि, बाद में ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने रूसी तेल खरीदना बंद कर दिया है. ट्रंप ने एक इंटरव्यू में बताया,

"मैंने यही सुना है... लेकिन मुझे नहीं पता कि ये सही है या नहीं."

बता दें कि ट्रंप के टैरिफ अटैक के बाद 1 अगस्त को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि ऊर्जा खरीद पर निर्णय बाजार मूल्य और वैश्विक परिस्थितियों के आधार पर लिया जाता है. वहीं, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संसद को बताया था कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और वो राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए काम करेगा.

वीडियो: राहुल गांधी ने डॉनल्ड ट्रंप की बात का समर्थन किया तो क्या बोल गए शशि थरूर?

Advertisement