The Lallantop
Advertisement

तीन साल में पहली बार दिल्ली में कोरोना के 23 मरीज, नोएडा-गाजियाबाद भी पहुंचा वायरस

Corona Cases in India: मई में कोविड के सबसे ज्यादा 273 मामलों के साथ केरल सबसे आगे है. देश के कई राज्यों में अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement
Corona virus Cases Increase in Delhi-NCR noida including Mumbai bengaluru Ahmedabad
दिल्ली-NCR के नोएडा और गाजियाबाद से भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
24 मई 2025 (Updated: 24 मई 2025, 04:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं (Corona Cases Increase). राजधानी दिल्ली में तीन साल में पहली बार कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए हैं. दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-NCR के नोएडा और गाजियाबाद से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. शनिवार, 24 मई को नोएडा में कोरोना वायरस का पहला मरीज (55) सामने आया. वहीं, गाजियाबाद से भी अब तक चार मामले सामने आए हैं. 

दिल्ली में सरकार ने अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, टेस्टिंग किट और वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि, कोरोना का लेटेस्ट वैरिएंट “केवल एक सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसा है.”

नए वैरिएंट के लक्षण

रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ एशिया में JN.1 वैरिएंट (ओमिक्रॉन का एक सब-वैरिएंट) के फैलने की वजह से कोविड मामलों में उछाल आया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वैरिएंट काफी "एक्टिव" है. लेकिन इसे अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने "चिंताजनक वैरिएंट" के रूप में चिन्हित नहीं किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए वैरिएंट के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और संक्रमित व्यक्ति चार दिनों के भीतर ठीक हो जाता है. कुछ सामान्य लक्षणों में बुखार, नाक से पानी आना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान शामिल हैं.

आजतक की खबर के मुताबिक, डॉक्टर प्रवीण गर्ग ने बताया, 

अभी विश्व में JN-1 वेरियंट से केस बढ़ने की खबर आ रही है. लेकिन भारत में अभी बहुत कम केस हैं. ऐसे में किस वेरियंट से केस बढ़ रहे है ये स्पष्ट नहीं है. हालांकि JN-1 वेरियंट से राहत की बात ये है कि इससे ज्यादा मौतें नहीं हो रही है. फिर भी बच्चों, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़ों में गड़बड़ थी? इस रिपोर्ट में 20 लाख मौतें ज्यादा

किन राज्यों में कितने केस?

मई में कोविड के सबसे ज्यादा 273 मामलों के साथ केरल सबसे आगे है. केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. राज्य ने अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और खांसी के लक्षण वाले लोगों को चेहरा ढकने की सलाह दी गई है. वहीं, कर्नाटक में भी कोविड के मामलों में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई है. खबर लिखे जाने तक यहां 35 मामले सामने आए हैं. मुंबई में मई में 95 मामले सामने आए हैं. मुंबई में इस वायरस से बीते हफ्ते दोनों लोगों की मौत की भी खबर आई. वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में एक ही दिन में कोरोना के 20 केस दर्ज हुए है. 

वीडियो: सेहत: कोरोनावायरस दोबारा क्यों फैल रहा? वजह पता लग गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement