The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • CJI B R Gawai change roster of judges hearing case of stray dogs

CJI बीआर गवई का बड़ा फैसला, कुत्तों को शेल्टर होम भेजने वाले जज के रोस्टर में बदलाव

CJI B R Gawai ने Supreme Court के रोस्टर में बदलाव किया गया है. अब Justice J B Pardiwala के साथ जस्टिस K V Viswanathan की नई बेंच बनाई गई है. वहीं जस्टिस आर महादेवन को जस्टिस बीवी नागरत्ना के साथ दूसरी बेंच में शामिल किया गया है.

Advertisement
CJI B R Gawai Justice J B Pardiwala supreme court
कुत्तों को शेल्टर होम भेजने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजों के रोस्टर में बदलाव
pic
आनंद कुमार
19 अगस्त 2025 (Updated: 19 अगस्त 2025, 01:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस बीआर गवई (CJI B R Gawai) ने जस्टिस जेबी पारदीवाला (Justice J B Pardiwala) की बेंच में फेरबदल किया है. बताया जा रहा है कि इसके पीछे जस्टिस पारदीवाला की बेंच द्वारा दिए गए दो विवादित फैसले हैं. पहला मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से जुड़ा था. वहीं दूसरा दिल्ली NCR में आवारा कुत्तों से संबंधित था.

पहला विवाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज का मामला

पहला मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ा था. जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस महादेवन की बेंच ने एक आदेश पारित करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज को आपराधिक मामलों की सुनवाई करने से रोक दिया था. साथ ही ये निर्देश दिया कि उन्हें किसी सीनियर जज के साथ बैठाया जाए. इस आदेश पर काफी हंगामा हुआ. इसके बाद CJI बीआर गवई को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा. उन्होंने बेंच से अपने आदेश पर फिर से विचार करने को कहा, जिसके बाद बेंच को अपना मूल आदेश बदलना पड़ा.

दूसरा विवाद : दिल्ली NCR में आवारा कुत्तों का

दूसरा मामला दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों से संबंधित था. 11 अगस्त को जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस महादेवन की बेंच ने आदेश दिया था कि सभी आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर शेल्टर होम्स में भेजा जाए. इस फैसले का एनिमल लवर्स और जानवरों के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठनों ने देशभर में इसका पुरजोर विरोध किया. विवाद को देखते हुए चीफ जस्टिस गवई ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले को जस्टिस पारदीवाला की बेंच से लेकर तीन जजों की एक नई बेंच को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें - 'कुर्सी जनता की सेवा के लिए है, न कि घमंड के लिए... ', CJI गवई ने नाम लिए बिना मैसेज दे दिया

सुप्रीम कोर्ट के रोस्टर में हुआ बदलाव

इन दोनों घटनाओं के बाद सुप्रीम कोर्ट के रोस्टर में बदलाव किया गया है. दोनों जजों को अलग-अलग बेंच में रखा गया है. अब जस्टिस पारदीवाला के साथ जस्टिस के वी विश्वनाथन की नई बेंच बनाई गई है. वहीं जस्टिस आर महादेवन को जस्टिस बीवी नागरत्ना के साथ दूसरी बेंच में शामिल किया गया है.

वीडियो: हरियाणा का पंचायत विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, EVM खुली तो मामला ही पलट गया!

Advertisement