The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • charlie kirk a conservative activist and trump supporter shot dead in usa during university debate event

ट्रंप के करीबी और कट्टर समर्थक चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, यूनिवर्सिटी इवेंट के दौरान हुई फायरिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के कट्टर समर्थक माने जाने वाले और राइट विंग एक्टिविस्ट Charlie Kirk की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिस समय उन्हें गोली मारी गई, उस समय वह एक यूनिवर्सिटी के इवेंट में प्रेजेंटेशन दे रहे थे. ट्रंप ने चार्ली के सम्मान में देश के सभी राष्ट्रीय ध्वजों को आधा झुकाने का आदेश दिया है.

Advertisement
charlie kirk shot dead in usa in a university event
गोली लगने से पहले इवेंट के दौरान बोलते हुए चार्ली. (Photo: AP)
pic
सचिन कुमार पांडे
11 सितंबर 2025 (Published: 08:06 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के करीबी और कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. चार्ली किर्क बुधवार को यूटा यूनिवर्सिटी के एक डिबेट इवेंट में प्रेजेंटेशन दे रहे थे, इसी दौरान कथित तौर पर उन पर गोलियां चलाई गईं, जो कि उनके गर्दन में जाकर लगीं.

घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि चार्ली एक टेंट में बैठकर कुछ बोल रहे होते हैं, तभी अचानक उन्हें गोली आकर लगती है और वह जमीन पर गिर जाते हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने चार्ली की मौत पर दुख जताया है और उनके सम्मान में देश के सभी राष्ट्रीय ध्वजों को आधा झुकाने का आदेश दिया है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा,

'ग्रेट, और सही मायने में लेजेंडरी, चार्ली किर्क अब इस दुनिया में नहीं रहे. अमेरिका के युवाओं को उनसे बेहतर कोई समझ नहीं पाया और न ही किसी के पास वैसा दिल था जैसा चार्ली के पास था. उन्हें हर कोई प्यार और सम्मान करता था, खासकर मैं. अब वो हमारे बीच नहीं हैं. मेलानिया और मैं उनकी प्यारी पत्नी एरिका और पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. चार्ली, वी लव यू!'

charlie kirk
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट्रुथ सोशल पर पोस्ट.
कौन थे चार्ली किर्क?

दैनिक भास्कर के अनुसार चार्ली किर्क ट्रंप के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. वह काफी फेमस पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं और टर्निंग प्वाइंट यूएसए नाम की संस्था चलाते हैं, जिसमें युवाओं को राजनीति के बारे में बताया जाता है. उन पर कोविड-19 के बारे में गलत जानकारी फैलाने, क्रिटिकल रेस थ्योरी को नकारने और जलवायु परिवर्तन को नहीं मानने जैसे आरोप भी लगते रहे हैं, जिससे उनकी आलोचना की जाती रही है.

यह भी पढ़ें- रेस्टोरेंट गए डॉनल्ड ट्रंप को फिलिस्तीन समर्थकों ने घेर लिया, कहा- ‘अपने वक्त के हिटलर हो’

फिलहाल जिस यूनिवर्सिटी कैंपस में किर्क को गोली मारी गई उसे बंद कर दिया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि चार्ली को करीब 180 मीटर दूर की बिल्डिंग से गोली मारी गई है. जानकारी के अनुसार पहले एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था, लेकिन वह हमलावर नहीं था. 

वीडियो: खर्चा-पानी: ट्रंप के निशाने पर भारत का एक्सपोर्ट, EU को क्यों भड़का रहे?

Advertisement