गर्लफ्रेंड की निजी वीडियो बनाकर दोस्त को भेजे, उसने ब्लैकमेल किया, लड़की ने जान दे दी
लड़की को डर का था अगर उसके वीडियो वायरल हो गए तो, बदनामी हो जाएगी. उसने जान दे दी.

गुजरात में एक 21 साल की युवती ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि युवती पिछले दो सालों से एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी. इस दौरान लड़के ने निजी समय के कुछ वीडियोज रिकॉर्ड कर लिए. ये वीडियोज उसने अपने दोस्त के साथ भी शेयर किए. बाद में दोनों ने मिलकर युवती को ब्लैकमेल किया. परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके का है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवती, मोहित उर्फ मितराज मकवाना के साथ पिछले दो सालों से रिलेशनशिप में थी. इस दौरान मोहित ने उसके कुछ निजी वीडियोज बना लिए. ये वीडियोज उसने अपने दोस्त हार्दिक को भी शेयर किए. कुछ दिनों बाद, हार्दिक ने युवती को फोन कर धमकाना और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
एक दिन आरोपी हार्दिक ने युवती को वैष्णोदेवी सर्किल के पास एक होटल में मिलने के बुलाया. युवती अपनी एक सहेली और उसके पति के साथ लोकेशन पर पहुंची. जहां हार्दिक ने अपने मोबाइल में युवती को उसका और मोहित का न्यूड वीडियो दिखाया. यह देखकर युवती घबरा गई और मानसिक रूप से टूट गई. इसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड मोहित से संपर्क किया और उसके और हार्दिक के फोन से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा. लेकिन मोहित ने ऐसा करने से मना कर दिया.
युवती ने पुलिस की मदद ली. जिसके बाद पुलिस ने मोहित के मोबाइल से वीडियो डिलीट करवाए. उस वक्त युवती और मोहित के बीच समझौता भी हो गया. इसलिए उसने किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका को ये डर हमेशा सताता रहा कि अगर मोहित और हार्दिक की वजह से ये वीडियोज वायरल हो गए, तो उसकी बहुत बदनामी हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इसी डर और मानसिक दबाव के चलते 4 जुलाई की सुबह उसने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड से झटके 2.5 करोड़, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, गहने और लग्जरी कार भी ले ली!
पुलिस जांच में पता चला कि मोहित ने युवती से 6 हजार रुपये भी वसूले थे. साथ ही उसकी सोने की चेन भी गिरवी रखवा दी थी. चांदखेड़ा पुलिस ने मोहित और उसके दोस्त हार्दिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हार्दिक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. मोहित का दावा है उसे जानकारी नहीं कि हार्दिक के पास ये वीडियो कैसे पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: शादी से इंकार किया तो गर्लफ्रेंड ने घर बुलवाकर हाथ-पैर तुड़वा दिए; 13 फ्रैक्चर