गर्लफ्रेंड से झटके 2.5 करोड़, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, गहने और लग्जरी कार भी ले ली!
Bengaluru Boyfriend Blackmail Girlfriend: आरोपी ने युवती से महंगी घड़ियां, गहने और एक लग्जरी कार भी मंगवाई. कई बार उसने अपने पिता के अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर करवाए. हालांकि, शिकायत के बाद, पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है.

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर उससे ढाई करोड़ रुपये वसूल लिए. बताया गया कि बॉयफ़्रेंड ने युवती के साथ ‘अंतरंग वीडियो’ (Intimate Videos) बनाए और फिर उनके जरिए युवती को ब्लैकमेल किया. ये ब्लैकमेलिंग कई महीनों तक जारी रही. इस दौरान, उसने युवती से गहने, महंगी घड़ियां और यहां तक कि एक महंगी कार भी ले ली (Bengaluru Boyfriend Blackmailing Girlfriend) .
बचपन की दोस्ती, फिर प्यारहालांकि, अब युवती की शिकायत के बाद, पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती की उम्र अब 20 साल है. वो अपने बॉयफ़्रेंड मोहन कुमार से तब मिली थी, जब वो दोनों बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे. इस दौरान वो अच्छे दोस्त बन गए, लेकिन बाद में उनका संपर्क टूट गया. वो सालों बाद फिर मिले. बाद में दोस्ती फिर बढ़ी और दोनों को प्यार हो गया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोहन ने युवती से वादा किया कि वो उससे शादी करेगा और दोनों साथ में कई बार घूमने भी गए. इन ट्रिप्स के दौरान मोहन ने कथित तौर पर इंटिमेट वीडियो बनाए. युवती को भरोसा भी दिलाया कि वो ये सब सिर्फ़ अपने लिए कर रहा है. पुलिस के मुताबिक़, कई वीडियो में ये सुनिश्चित किया कि मोहन का चेहरा दिखाई ना दे.
आरोप है कि फिर वो इन वीडियोज का इस्तेमाल ‘ब्लैकमेलिंग’ के लिए करने लगा. उसने युवती से पैसों की मांग की. धमकी भी दी कि अगर उसे बड़ी रकम नहीं दी गई, तो वो वीडियो अपलोड कर देगा. इस बात से युवती डर गई और उसने अपनी दादी के बैंक अकाउंट से 1.25 करोड़ रुपये निकाल लिए. बाद में इन पैसों को मोहन के बताए गए कुछ अकाउंट्स में ट्रांसफ़र कर दिया.
80 लाख बरामदऐसे करके युवती ने मोहन को क़रीब 1.32 करोड़ रुपये कैश दिए. वहीं, आरोपों के मुताबिक़, मोहन की मांगें यहीं ख़त्म नहीं हुईं. उसने युवती से महंगी घड़ियां, गहने और एक लग्जरी कार भी मंगवाई. कई बार उसने अपने पिता के अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर करवाए. NDTV की ख़बर के मुताबिक़, अधिकारी ने बताया-
जब मोहन कुमार लगातार पैसों की मांग करता रहा, तो विक्टिम युवती ने हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. अब मोहन को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
मामले में बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि ये एक सुनियोजित अपराध था. आरोपियों ने क़रीबन 2.57 करोड़ रुपये की उगाही की है, जिसमें से 80 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं.
वीडियो: 'IPS अधिकारी' की वर्दी में घूम रहा था 18 साल का लड़का, बिहार में ठगी का अनोखा मामला