The Lallantop
Advertisement

गर्लफ्रेंड से झटके 2.5 करोड़, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, गहने और लग्जरी कार भी ले ली!

Bengaluru Boyfriend Blackmail Girlfriend: आरोपी ने युवती से महंगी घड़ियां, गहने और एक लग्जरी कार भी मंगवाई. कई बार उसने अपने पिता के अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर करवाए. हालांकि, शिकायत के बाद, पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है.

Advertisement
Bengaluru Man Makes Private Videos Of Girlfriend
आरोपी मोहन कुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया है. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
7 दिसंबर 2024 (Updated: 7 दिसंबर 2024, 10:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर उससे ढाई करोड़ रुपये वसूल लिए. बताया गया कि बॉयफ़्रेंड ने युवती के साथ ‘अंतरंग वीडियो’ (Intimate Videos) बनाए और फिर उनके जरिए युवती को ब्लैकमेल किया. ये ब्लैकमेलिंग कई महीनों तक जारी रही. इस दौरान, उसने युवती से गहने, महंगी घड़ियां और यहां तक कि एक महंगी कार भी ले ली (Bengaluru Boyfriend Blackmailing Girlfriend)   .

बचपन की दोस्ती, फिर प्यार

हालांकि, अब युवती की शिकायत के बाद, पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती की उम्र अब 20 साल है. वो अपने बॉयफ़्रेंड मोहन कुमार से तब मिली थी, जब वो दोनों बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे. इस दौरान वो अच्छे दोस्त बन गए, लेकिन बाद में उनका संपर्क टूट गया. वो सालों बाद फिर मिले. बाद में दोस्ती फिर बढ़ी और दोनों को प्यार हो गया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोहन ने युवती से वादा किया कि वो उससे शादी करेगा और दोनों साथ में कई बार घूमने भी गए. इन ट्रिप्स के दौरान मोहन ने कथित तौर पर इंटिमेट वीडियो बनाए. युवती को भरोसा भी दिलाया कि वो ये सब सिर्फ़ अपने लिए कर रहा है. पुलिस के मुताबिक़, कई वीडियो में ये सुनिश्चित किया कि मोहन का चेहरा दिखाई ना दे.

आरोप है कि फिर वो इन वीडियोज का इस्तेमाल ‘ब्लैकमेलिंग’ के लिए करने लगा. उसने युवती से पैसों की मांग की. धमकी भी दी कि अगर उसे बड़ी रकम नहीं दी गई, तो वो वीडियो अपलोड कर देगा. इस बात से युवती डर गई और उसने अपनी दादी के बैंक अकाउंट से 1.25 करोड़ रुपये निकाल लिए. बाद में इन पैसों को मोहन के बताए गए कुछ अकाउंट्स में ट्रांसफ़र कर दिया.

80 लाख बरामद

ऐसे करके युवती ने मोहन को क़रीब 1.32 करोड़ रुपये कैश दिए. वहीं, आरोपों के मुताबिक़, मोहन की मांगें यहीं ख़त्म नहीं हुईं. उसने युवती से महंगी घड़ियां, गहने और एक लग्जरी कार भी मंगवाई. कई बार उसने अपने पिता के अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर करवाए. NDTV की ख़बर के मुताबिक़, अधिकारी ने बताया-

जब मोहन कुमार लगातार पैसों की मांग करता रहा, तो विक्टिम युवती ने हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. अब मोहन को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

मामले में बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि ये एक सुनियोजित अपराध था. आरोपियों ने क़रीबन 2.57 करोड़ रुपये की उगाही की है, जिसमें से 80 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं.

वीडियो: 'IPS अधिकारी' की वर्दी में घूम रहा था 18 साल का लड़का, बिहार में ठगी का अनोखा मामला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement