80 हजार लूटने के चक्कर में 2 लाख गवां बैठे, लूटरों की बाइक ही नहीं चालू हुई
भोपाल में बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक दुकानदार से करीब 80 हजार रुपए छीन लिए. इस घटना के बाद उनकी बाइक स्टार्ट होना बंद हो गई. इसके बाद वे बाइक छोड़कर भाग गए.

लूट की घटनाएं तो खूब सुनी होंगी. लेकिन ऐसा कम ही सुना होगा कि लुटेरों को ही लेने के देने पड़ गए. मामला कुछ यूं हुआ कि तीन लोग 80 हजार रुपए पर हाथ साफ करने निकले थे. प्लान बढ़िया था, सब सेट था... लेकिन बेचारे की बाइक ही लूट के बाद दगा दे गई. लूट का माल तो हाथ लग गया. लेकिन 2 लाख की बाइक छोड़कर भागना पड़ा. भाई साहब को 80 हजार के चक्कर में उल्टा दो लाख की चपत लग गई. अब वो भी सोच रहे होंगे कि भारी मिस्टेक हो गया.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक दुकानदार से करीब 80 हजार रुपए छीन लिए. इस घटना के बाद उनकी बाइक स्टार्ट होना बंद हो गई. लुटेरों ने बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की. लेकिन वह चालू नहीं हुई. इस दौरान दुकानदार ने तुरंत चीखपुकार मचानी शुरू कर दी. जिसके बाद लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. लोगों को आता देख लुटेरों ने बाइक छोड़कर भाग निकला. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रात करीब 11 बजे की है. किराना स्टोर चलाने वाले नीरज अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. इस दौरान उनके पास करीब 80 हजार रुपए थे. नीरज एक निजी कॉन्वेंट स्कूल के पास पहुंचे. तभी बाइक सवार तीन युवक पीछे से आए. उनसे बैग छीनने की कोशिश की. झड़प के दौरान नीरज अपनी एक्टिवा से गिर गए. उनका बैग हाथ से छूट गया. बदमाशों ने बैग छीनने में कामयाब रहे. लेकिन ऐन वक्त पर बाइक ने धोखा दे दिया. लाख कोशिश के बावजूद वह चालू नहीं हुई.
इस बीच नीरज की चीख सुनकर लोग मौके पर जमा हो गए. पकड़े जाने के डर से लुटेरों को बाइक छोड़कर भागना पड़ा. सूचना मिलने पर अयोध्या नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपए है. नंबर के आधार पर झपटमारों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
वीडियो: 'वोट चोरी से ध्यान हटाने का प्रपंच', पीएम मोदी की मां को गाली देने के मुद्दे पर तेजस्वी यादव क्या बोले?