The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • amethi wife daughter beat father to death over wheat grinding dispute

गेहूं पिसाने को कहा तो पति ने पत्नी पर हमला कर दिया, मां-बेटी ने पीट-पीटकर मार डाला

राम अंजोर की बड़ी बेटी ने बताया कि उसके पिता को शराब की लत थी. वो अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था. घटना के दिन भी उसने गेहूं पिसाने की बात पर पत्नी पर हमला बोल दिया. इसी बात से गुस्साई पत्नी और उसकी बेटी ने लाठी-डंडों से अंजोर पर हमला कर दिया.

Advertisement
amethi wife daughter beat father to death over wheat grinding dispute
पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
27 अगस्त 2025 (Published: 10:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कथित तौर पर पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक का पत्नी से गेहूं पिसाने को लेकर विवाद हुआ. इसी बीच उसने गेहूं पिसाने से इनकार कर दिया और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की. इसके बाद महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर शराबी पति की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी मां और बेटी को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े अभिषेक कुमार त्रिपाठी के मुताबिक मामला अमेठी जिले के चंदईपुर गांव का है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय राम अंजोर के रूप में हुई है. बुधवार, 27 अगस्त को उसका पत्नी लखराजी से चक्की पर गेहूं पिसाने को लेकर विवाद हुआ था. नाराज राम अंजोर ने चक्की पर जाने से इनकार कर दिया. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक राम अंजोर की बड़ी बेटी ने बताया कि उसके पिता को शराब की लत थी. वो अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था. घटना के दिन भी उसने गेहूं पिसाने की बात पर पत्नी पर हमला बोल दिया. इसी से गुस्साई पत्नी और उसकी बेटी ने लाठी-डंडों से अंजोर पर हमला कर दिया. इस मारपीट से उसको गंभीर चोटें आईं जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी पत्नी और बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक की मांग, ‘शादी के लिए मां-बाप की मर्जी का कानून बने, भागने वाले बच्चे सांप के समान’

गौरीगंज थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया, “गेहूं पिसाने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद घटना घटी. मां-बेटी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.” 

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की बड़ी बेटी ममता ने मामले पर बात की. उसने बताया कि पिता रोजाना शराब पीकर आते थे और मां-बहन को मारते-पीटते थे. बेटी ने आगे बताया कि इसी बात से नाराज पिता ने पहले मां और फिर मेरी बहन पर हमला किया. इस दौरान चोट लगने से पिता की मौत हो गई.

वीडियो: पूर्व DGP की पत्नी ने पति की हत्या पर क्या बताया?

Advertisement