BJP विधायक की मांग, 'शादी के लिए मां-बाप की मर्जी का कानून बने, भागने वाले बच्चे सांप के समान'
भाजपा विधायक राम कुमार गौतम ने कहा कि लड़के-लड़कियां भाग जाते हैं. कई बार ऐसा भी हुआ कि बाद में पैरेंट्स को आत्महत्या तक करना पड़ जाती है. इसलिए शादी से पहले अनुमति लेना अनिवार्य हो.
.webp?width=210)
'शादी से पहले माता-पिता की मंजूरी अनिवार्य हो.' ये कहना है हरियाणा के बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम का. 26 अगस्त को उन्होंने हरियाणा विधानसभा में शून्यकाल के दौरान शादी को लेकर बड़ी मांग की. भाजपा विधायक ने कहा कि शादी से पहले माता-पिता की अनुमति लेना अनिवार्य किया जाना चाहिए और इसके लिए बाकायदा कानून बनाया जाए.
राम कुमार गौतम ने इसका कारण बताया, “लड़के-लड़कियां भाग जाते हैं. कई बार ऐसा भी हुआ कि बाद में पैरेंट्स को आत्महत्या तक करना पड़ जाती है. इसलिए शादी से पहले अनुमति लेना अनिवार्य हो.”
राम कुमार गौतम सफीदों विधानसभा से विधायक हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को उन्होंने विधानसभा में कहा,
"लड़के-लड़कियां भाग जाते हैं... कई मामलों में ऐसा हुआ है कि बाद में उनके पैरेंट्स को सुसाइड तक करना पड़ जाता है. मेरी सरकार से मांग है कि ऐसा कानून बनाया जाए. जिसमें शादी से पहले माता-पिता की अनुमति लेना अनिवार्य हो."
राम कुमार गौतम ने सदन के बाहर भी अपने विचार दोहराए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “समाज में इस समय बहुत रोष है. मां-बाप अपने बच्चों की परवरिश करते हैं. बड़ी उम्मीदें पालते हैं कि उनका बेटा आईएएस बनेगा, बड़ा नेता बनेगा, खिलाड़ी बनेगा. वही बच्चे मां-बाप की मेहनत और त्याग की कद्र नहीं करते. इससे बड़ा जुर्म और क्या होगा?”
बीजेपी विधायक ने आगे कहा,
“बहुत से हादसे हुए जहां मां-बाप ने बच्चों की वजह से आत्महत्या तक कर ली. बेटी ने नहीं सोचा कि जिन मां-बाप ने पढ़ाया-लिखाया, एमए तक कराया, बड़ी डिग्रियां दिलवाईं. उन्हीं को गलत शादी करके इतना बड़ा दुख दे दिया. उन्होंने खुदकशी कर ली. मेरा कहना है कि सरकार को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए. यदि कानून बनता है तो उसमें ऐसा प्रावधान होना चाहिए कि बच्चे सौ बार सोचें कि वे बिना मां-बाप की अनुमति के शादी न करें. मैं इंटरकास्ट मैरिज के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन उसमें भी मां-बाप की स्वीकृति और आशीर्वाद होना चाहिए.”
राम कुमार गौतम यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि जो बच्चे मां-बाप को छोड़कर गलत रास्ता चुनते हैं, वे ‘सांप के समान’ हैं. कई बेटियां लिव-इन रिलेशन में रहती हैं, जो माता-पिता के लिए जीते-जी मरने जैसा होता है. बीजेपी विधायक ने कहा, “बिन ब्याही बेटी. मैं कोर्ट पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन जब कोर्ट बिना माता-पिता की सहमति के शादी की इजाजत देता है तो यह बहुत गलत है.”
ये भी पढ़ें- परिवार के झगड़े में बेटे ने कुल्हाड़ी से मां के टुकड़े किए, फिर गाना गया- ‘जब मैं रहना पाऊंगा तेरे पास’
राम कुमार गौतम पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) से जुड़े थे. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल हो गए थे.
वीडियो: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का फैसला, ‘शादी का वादा करके Sex करना Rape नहीं’