The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान समर्थित TRF आतंकी संगठन घोषित, अमेरिका ने माना पहलगाम में किया था अटैक

America के विदेश मंत्री Marco Rubio ने ये एलान किया है. उन्होंने कहा कि अब TRF को भी लश्कर-ए-तैयबा का ही हिस्सा माना जाएगा. उस पर वही सख्ती लागू होगी.

Advertisement
America Declared TRF Foreign Terrorist Organisation Amid Pahalgam Terror Attack
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF ने ही ली थी. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
18 जुलाई 2025 (Updated: 18 जुलाई 2025, 09:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) की जिम्मेदारी लेने वाले पाकिस्तान के आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर विदेशी आतंकवादी संगठन (Foreign Terrorist Organization) घोषित कर दिया है. यह एलान अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने किया है. अमेरिकी अधिकारियों ने पहलगाम हमले को 2008 के मुंबई हमलों के बाद से भारत में नागरिकों पर लश्कर द्वारा किया गया सबसे घातक आतंकवादी हमला बताया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार 17  जुलाई को जारी एक बयान में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा,

आज विदेश विभाग द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को एक नामित विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) के रूप में लिस्ट कर रहा है.

Marco Rubio
विदेश मंत्री की ओर से जारी बयान.

बयान में आगे कहा गया,

विदेश विभाग की ओर से की गई यह कार्रवाई ट्रंप प्रशासन की हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने और पहलगाम हमले के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के न्याय के एलान को लागू करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

रुबियो ने कहा कि अब TRF को भी लश्कर-ए-तैयबा का ही हिस्सा माना जाएगा. उस पर वही सख्ती लागू होगी. अब जैसे ही यह जानकारी अमेरिका के “Federal Register” (सरकारी दस्तावेजों) में प्रकाशित होगी, यह फैसला लागू हो जाएगा. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस कदम का स्वागत किया है. 

द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को कश्मीर रेजिस्टेंस के नाम से भी जाना जाता है. इसी संगठन ने पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ग्रुप ने अपने बयान से पलटते हुए किसी भी तरह के हमले में शामिल होने से इनकार किया था.

यह भी पढ़ेंः पहलगाम में पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकी संगठन TRF के बारे में सबकुछ जानिए

अमेरिका की ओर से लश्कर-ए-तैयबा पर भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में कई आतंकवादी हमले करने का आरोप है. इस संगठन पर नवंबर 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमले का भी आरोप है.

भारत सरकार ने लश्कर को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाल दिया था. फिर भी लश्कर देश में कई आतंकी हमलों और निर्दोष लोगों की हत्याओं की कार्रवाइयों को अंजाम देता रहा. साल 2019 में भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निष्प्रभावी कर राज्य का स्पेशल स्टेटस खत्म कर दिया. इसके बाद लश्कर के निष्क्रिय पड़े आतंकियों ने एक नया संगठन बनाया. साथ मिला कश्मीर में एक्टिव रहे एक अन्य आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों का. नए संगठन को नाम मिला - The Resistance Force. उर्फ TRF.

वीडियो: अमेरिकी एविएशन एक्सपर्ट ने विमान हादसे और फ्यूल स्विच पर क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement