38 साल की महिला को 64 साल के जीजा से प्यार हुआ, पति ने विरोध किया, अब लाश मिली है
मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के गुड्डू राय के रूप में हुई है. वो अपनी पत्नी बॉबी के साथ किराए के कमरे में रहते थे. रिपोर्ट के मुताबिक गुड्डू राय 15 साल से टीबी से पीड़ित थे और काम नहीं कर पा रहे थे. उन्हें शराब की लत भी लग गई थी. वो शराब पीकर दिनभर घर में ही रहते थे. बॉबी ही घर की इकलौती कमाने वाली थी.

राजस्थान के अलवर जिले में कथित तौर पर एक 38 साल की महिला ने अपने 64 साल के जीजा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. आरोप लगाया गया है कि दोनों आरोपी ‘प्रेम में थे’. घटना को अंजाम देने के बाद वे बिहार जाने की तैयारी में थे. उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अलवर पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार, 18 अगस्त को UIT थाना क्षेत्र के संतारा कॉलोनी में हुई. मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के गुड्डू राय के रूप में हुई है. वो अपनी पत्नी बॉबी के साथ किराए के कमरे में रहते थे. रिपोर्ट के मुताबिक गुड्डू राय 15 साल से टीबी से पीड़ित थे और काम नहीं कर पा रहे थे. उन्हें शराब की लत भी लग गई थी. वो शराब पीकर दिनभर घर में ही रहते थे. बॉबी ही घर की इकलौती कमाने वाली थी.
आरोपी महिला के साथ गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी अनुज चौधरी है. वो बॉबी की चचेरी बहन का पति है और बीते आठ साल से संतारा कॉलोनी में रह रहा था. बॉबी और अनुज चौधरी दोनों भिवाड़ी की एक प्राइवेट केमिकल कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान वे कथित तौर पर प्रेम संबंध में आ गए थे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, भिवाड़ी के SP प्रशांत किरण ने बताया,
जांच से पता चला है कि गुड्डू राय को जब इस संबंध का पता चला और इसका विरोध करना शुरू किया, तो हत्या की योजना बनाई गई.
बताया गया कि बीते 15-20 दिनों से अनुज चौधरी और बॉबी के बीच लगातार कम्युनिकेशन हो रहा था. इसी से गुड्डू राय को दोनों के ‘गुप्त संबंध’ के बारे में पता चला था. पुलिस के मुताबिक, अपने रिश्ते को छिपाने के लिए दोनों ने गुड्डू के नाबालिग बेटे हर्ष के रहने की व्यवस्था एक अलग कॉलोनी में की.
पुलिस ने बताया कि गुड्डू की पत्नी बॉबी ने जब हत्या की, तब अनुज चौधरी उसी कमरे में मौजूद था. हालांकि, दोनों आरोपियों की प्लानिंग तब नाकाम हो गई, जब पुलिस को उनके पैसे निकालने के बारे में पता चला.
आजतक से जुड़े हिमांशु शर्मा की खबर के मुताबिक, दोनों ने ई-मित्र से 5000 रुपये निकाले थे. दोनों भिवाड़ी में मौजूद नीलम चौक के पास बस पकड़ने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्यवाही जारी है.
वीडियो: जीजा-साली के बीच संबंध अनैतिक पर.....बालिग हैं तो रेप नहींं कह सकते