The Lallantop
Advertisement

अजमेर जा रहा था, ट्रेन से लटक कर स्टंट मारने लगा, खंभे से टकरा कर मौत

Ajmer Train Accident reel death: बताया गया कि फरमान को दोस्तों ने चेताया भी था कि वो सिर ट्रेन के बाहर ना निकाले. लेकिन उसने मानने से इनकार कर दिया.

Advertisement
ajmer train accident
युवक, जिसकी बिजली के खंभे से टकराने से मौत हो गई और पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर. (फ़ोटो - आजतक/PTI)
pic
शरत कुमार
font-size
Small
Medium
Large
15 जनवरी 2025 (Published: 04:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के अजमेर ज़िले का दौराई रेलवे स्टेशन. यहां एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया. एक युवक चलती ट्रेन के गेट पर लटक कर रील बना रहा था. इसी दौरान वो बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई है (Ajmer Train reel death). पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक युवक के परिवार वालों को ख़बर दे दी गई है.

घटना 14 जनवरी की शाम की है. मृतक का नाम फरमान बताया गया. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, फरमान मुंबई से अपने दोस्तों के साथ अरावली एक्सप्रेस में अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जा रहा था. इसी दौरान ये दुर्घटना हो गई. रेलवे पुलिस के अधिकारियों (GRP) का कहना है कि शव को मॉर्चरी में रखवाया गया है. फरमान के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है.

रेलवे पुलस के SHO अनिल देव ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फरमान मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट का रहने वाला था. वो अपने दोस्तों के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत (दर्शन) करने जा रहा था. इस दौरान ट्रेन जब अजमेर के दौराई रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची, तो गेट से बाहर लटक कर रील बनाने लगा. 

ये भी पढ़ें - गालियां देकर बेइज्जत करता था सहकर्मी, गुस्से में उसकी जान ले ली, इंस्टा रील से खुली पोल

रिपोर्ट के मुताबिक़, फरमान को दोस्तों ने चेताया भी था कि वो सिर ट्रेन के बाहर ना निकाले. लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. इसी दौरान, वो एक बिजली के खंभे से टकरा गया और नीचे गिर गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खंभे से टकराने के बाद युवक का सिर फट गया. हादसा होते ही दोस्तों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया और उसे संभालने की कोशिश की.

फरमान के दोस्तों ने बताया कि तब तक उसकी सांसें चल रही थीं. पुलिस अधिकारियों को घटना की ख़बर दी गई. ख़बर मिलने पर GRP के पुलिस अधिकारी पहुंचे. घायल फरमान को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट : किस कलर की… मीम अश्लील रील को ट्रेंड बना, यूट्यूबर और ब्रांड्स कैसे पीट रहे हैं पैसे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement