The Lallantop
Advertisement

गालियां देकर बेइज्जत करता था सहकर्मी, गुस्से में उसकी जान ले ली, इंस्टा रील से खुली पोल

Delhi Police: पुलिस को मृतक का मोबाइल भी मिला था. मोबाइल में मृतक और आरोपी का साथ में रील था. इसके बाद आरोपी की खोज शुरू हुई तो पता चला कि वो फरार है.

Advertisement
Colleague Murder in Delhi
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
हिमांशु शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
10 जनवरी 2025 (Updated: 10 जनवरी 2025, 11:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली पुलिस को एक मर्डर केस सुलझाने में इंस्टाग्राम रील से मदद मिली. पुलिस ने 24 घंटे की भीतर हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों ने अब बयान दिया है कि उन्होंने अपने सहकर्मी की हत्या (Delhi Colleague Murder) इसलिए की क्योंकि वो काम पर उन्हें बार-बार अपमानित करता था और गालियां देता था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुुताबिक, 7 जनवरी को दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में फोन की घंटी बजी. बताया गया कि केशव पुरम थाना इलाके के रामपुर मोहल्ले में एक मकान के अंदर से बेहद तेज बदबू आ रही है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर से एक सड़ी-गली लाश को बरामद किया. उन्हें एक आधार कार्ड भी मिला. मृतक की पहचान की गई. पुलिस ने बताया कि मरने वाला 25 साल का गोलू था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

इंस्टा रील से मिला सुराग

इसके बाद आरोपियों की पहचान करने की कवायद शुरू हुई. पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया. साथ ही उन्हें मृतक का मोबाइल फोन भी मिल गया. पुलिस ने उसकी भी जांच की. DCP नॉर्थ वेस्ट भीष्म सिंह ने कहा कि इस दौरान पुलिस ने फोन में देखा कि मृतक गोलू और रंजीत नाम के उसके एक सहकर्मी का साथ में कई रीले हैं. दोनों अक्सर साथ में रील बनाते थे. फिर उन्होंने CCTV फुटेज में भी रंजीत को देखा. पुलिस को उस व्यक्ति पर संदेह हुआ और लगा कि इस केस से उसका कुछ कनेक्शन है. 

ये भी पढ़ें: सीनियर से अपमानित होकर छोड़ी थी कॉन्स्टेबल की नौकरी, अब उदय कृष्ण रेड्डी ने क्रैक किया UPSC

सिर पर मारा डंडा

पुलिस ने जब रंजीत की खोज की तो पता चला कि वो अपने घर पर नहीं है और उसका फोन भी बंद है. इससे से उनका शक और गहरा हो गया. पुलिस ने कई जगहों पर छापा मारा. इसके बाद रंजीत के साथ-साथ एक और आरोपी नीरज वर्मा को भी पकड़ लिया गया. पुलिस ने उनके पास से उस डंडे को भी बरामद कर लिया जिसका इस्तेमाल हत्या के लिए किया गया था.

इसके बाद दोनों से पूछताछ शुरू हुई. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने बताया है कि वो गोलू के साथ एक टेंट हाउस में काम करते थे. और इसके पहले ये तीनों जूते की एक फैक्ट्री में भी साथ ही काम करते थे. रंजीत और नीरज ने बताया कि गोलू काम के दौरान उन्हें अपमानित करता था और गालियां देता था, एक बार मारपीट भी की थी. इसके बाद दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची. इसके बाद दोनों ने गोलू के सिर पर डंडा मारा. और दोनों फरार हो गए. दिल्ली पुलिस अभी आरोपियों के इन दावों की जांच कर रही है.

वीडियो: लूट, हत्या, अप्राकृतिक सेक्स… 18 महीनों में 11 लोगों का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement