The Lallantop
Advertisement

'RSS की परेड भी सड़कों पर होती है, पर दिक्कत मुसलमानों से' ओवैसी का योगी पर पलटवार

UP CM योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह देश सभी धर्मों को सेलिब्रेट करता है. जो किसी धर्म को नहीं मानता उसे भी सेलिब्रेट करता है. आप सिर्फ एक विचारधारा की बात करते हैं. यह विचारधारा आरएसएस की है, जो सीधे संविधान से टकराती है.

Advertisement
AIMIM chief Asaduddin Owaisi says the RSS parade is happening on the road. Are they doing it in the air?
ओवैसी ने किया सीएम योगी के बयान पर पलटवार. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
1 अप्रैल 2025 (Published: 03:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर सियासी वार किया है. ये वार यूपी के सीएम के उस बयान पर है जिसमें उन्होंने सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने वाले फैसले का बचाव किया था. ओवैसी ने कहा कि हेलीकॉप्टर से फूल बरसाना अलाउड है. कावड़ यात्रा और RSS की परेड सड़क पर हो रही है. लेकिन दिक्कत सिर्फ मुसलमानों से है. ओवैसी ने ये बातें संसद परिसर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहीं. 

न्यूज़ एजेंसी ANI के इनपुट के मुताबिक, ओवैसी ने कहा,  

हर धर्म का त्योहार सड़क पर होता है और उससे किसी को तकलीफ नहीं है, फिर मुस्लिम धर्म से क्यों तकलीफ हो रही है? इस देश का कोई एक धर्म नहीं है. इस देश की खूबसूरती उसकी विविधता में है.

यह भी पढ़ेंः ओवैसी का CM योगी को जवाब, “न हिंदू को मुस्लिम से खतरा, न मुस्लिम को हिंदू से, खतरा है तो बस...”

उन्होंने आगे कहा, 

यह देश सभी धर्मों को सेलिब्रेट करता है. जो किसी धर्म को नहीं मानता उसे भी सेलिब्रेट करता है. आप सिर्फ एक विचारधारा की बात करते हैं. यह विचारधारा आरएसएस की है, जो सीधे संविधान से टकराती है.

बीते दिनों मेरठ में ईद के मौके पर सड़कों पर नामज पढ़ने पर रोक के फैसले पर योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखी थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 

सड़क नमाज पढ़ने के लिए नहीं होती है. चलने के लिए होती है. क्या हमने किसी परंपरागत मुस्लिम जुलूस को कभी रोका? 

कावड़ यात्रा के लिए सड़क के इस्तेमाल पर योगी ने कहा था,

कांवड़ यात्रा हरिद्वार से निकलकर तमाम क्षेत्रों तक जाती है इसलिए वह सड़क पर ही चलेगी. कावड़ यात्रियों से अपील की जाती है कि वे डीजे का साइज छोटा रखें. जो बात नहीं मानता उन पर सख़्ती भी होती है. कानून सबके लिए बराबर लागू किया जा रहा है.

योगी ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा था, 

मोहर्रम के जुलूस निकलते हैं. हमने कभी रोका? हमने यह ज़रूर कहा कि ताजिया का साइज थोड़ा छोटा करो. यह आपकी ही सुरक्षा के लिए है. वरना हाइटेंशन तारों की चपेट में आ सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः सड़क पर नमाज पढ़ी तो पासपोर्ट, लाइसेंस जब्त; मेरठ पुलिस का ये फरमान देखा क्या?

योगी ने अपने इंटरव्यू में महाकुंभ के धार्मिक अनुशासन का उदाहरण देते हुए लोगों को हिंदुओं से अनुशासन सीखने की नसीहत दी थी.

वीडियो: मोनालिसा को फिल्म ऑफर कर चर्चा में आए थे, अब फिल्म डायरेक्टर रेप केस में गिरफ्तार

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement