सोशल मीडिया पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के एक बयान से जुड़ी अखबार की कतरन वायरलहो रही है. दावा है कि राजनाथ ने बयान दिया है कि, वोट नहीं देना है तो मत दो लेकिनकम से कम जूते तो मत चलाओ. लेकिन क्या राजनाथ सिंह ने कभी ऐसा बयान दिया था. क्याहै पूरे मामले की सच्चाई. यहां देखिए.