सोशल मीडिया पर अख़बार की एक कटिंग वायरल है. कटिंग में छपी ख़बर की हेडिंग में लिखाहै कि प्रधानों को गजटेड अफसरों के बराबर वेतन मिलेगा. ख़बर के मुताबिक़, यूपी कीयोगी आदित्यनाथ सरकार अब ग्राम प्रधानों को 44,900 रुपये का वेतन हर महीने देने जारही है. ये फ़ैसला अगले महीने होने वाले पंचायत चुनाव से पहले योगी कैबिनेट ने लियाहै. इस वेतन पर प्रधानों को महंगाई भत्ता भी मिलेगा. इससे उनकी सैलरी बढ़ कर 57,476रुपये प्रति महीने हो जाएगी. पड़ताल में हमने पाया कि अख़बार की वायरल कटिंग दिखाकरकिया जा रहा दावा महज़ एक मज़ाक है. देखिए वीडियो.