The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Fact Check: Did priyanka gandhi make fun of kumb on her first tweet

Fact Check: क्या प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर कुंभ का मज़ाक उड़ाया?

प्रियंका गांधी के ट्विटर पर आते ही करीब एक लाख लोग फॉलो करने लगे...

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अभिषेक
11 फ़रवरी 2019 (Updated: 12 फ़रवरी 2019, 06:36 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कांग्रेस महासचिव बनने के बाद से प्रियंका गांधी लगातार खबरों में हैं.  खैर प्रियंका गांधी के ऊपर चर्चों के बीच उनका एक ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है.
क्या है दावा? प्रियंका गांधी के नाम से वायरल हो रहा ये ट्वीट कुंभ पर है. इसमें लिखा है,
भारत मूर्खों का देश है जहां सरकार लोगों के पीने के पानी पर नहीं बल्कि ढोंगी और पाखंडियों के शाही स्नान पर करोड़ों का खर्च करती है
ये ट्वीट लोग धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं. अलग-अलग कैप्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं. लिख रहे हैं ये दोनों भाई-बहन कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे. अब चूंकि कुंभ से तमाम लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं. इसीलिए इसका खूब राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है.
प्रियंका का वायरल हो रहा पोस्ट
प्रियंका के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट


खूब शेयर कर रहे हैं लोग इस ट्वीट को
खूब शेयर कर रहे हैं लोग इस ट्वीट को

हमने शुरू की पड़ताल वायरल हो रहे इस ट्वीट की हमने जांच शुरू की. सबसे पहले जिस हैंडल से ये ट्वीट किया गया है, हमने उस ट्विटर हैंडल की जांच की, पता चला ये ट्विटर हैंडल, ट्विटर से ही रिमूव हो चुका है, यानी कि ये ट्विटर से हट चुका है.
Untitled design (66)
ये हैंडल ट्विटर से रिमूव हो चुका है


खैर हमारी जांच पूरी नहीं हुई. हम एक कदम आगे बढ़े. पता चला कि प्रियंका गांधी ने लखनऊ की रैली से पहले ही ट्विटर पर आधिकारिक तौर पर एंट्री की है. यानी कि 11 फरवरी को. प्रियंका गांधी के ट्विटर पर आने के कुछ समय के भीतर हजारों लोगों ने उन्हें फॉलो कर लिया. ये भी उनके बिना एक ट्वीट किए हुए.
प्रियंका गांधी का आधिकारिक हैंडल
प्रियंका गांधी का आधिकारिक हैंडल


पड़ताल में क्या मिला? फर्जी है ये खबर. ट्विटर पर जो ट्विटर ब्रिगेड ऐक्टिव रहती है, अपनी-अपनी राजनीति एजेंडे वाली खबर शेयर करती है, ये ट्वीट उन्हीं में से किसी एक हैंडल ने किया है. प्रियंका गांधी ने आधिकारिक तौर पर 11 फरवरी को ही ट्विटर पर एंट्री की है, जबकि इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट पहले की तारीख के मिलते हैं. प्रियंका के आधिकार हैंडल और वायरल पोस्ट के हैंडल में फर्क है. कुल मिलाकर ये खबर फर्जी निकली.
अब आपके पास भी कोई खबर हो, पोस्ट हो, तस्वीर हो, वीडियो हो जिसपर आपको शक हो, तो उसकी पड़ताल के लिए हमें भेजे padtaalmail@gmail.com पर. हम उसकी पड़ताल करेंगे और आपको उसका सच बताएंगे.

Advertisement