The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • fact check did mumbai police arrest urfi javed for wearing less clothes

'कम' कपड़े पहने, तो उर्फी जावेद गिरफ्तार हो गईं?

इस 'गिरफ्तारी' का वीडियो वायरल है.

Advertisement
urfi javed not arrested by mumbai police video viral
सोशल मीडिया पर वायरल उर्फी जावेद का वायरल वीडियो (तस्वीर:ट्विटर@bollywoodonly1)
pic
शुभम सिंह
3 नवंबर 2023 (Published: 06:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा:

Urfi Javed अपने फैशन सेंस और बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. आज उर्फी का एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में पुलिस के भेष में कुछ महिलाएं उर्फी को अपने साथ एक गाड़ी में ले जाती नज़र आ रही हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके कह रहे हैं कि उर्फी जावेद को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि उर्फी की गिरफ्तारी ‘कम कपड़े’ पहनने के कारण हुई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर ‘News 24’, ‘दैनिक जागरण’ समेत कई मीडिया संस्थानों ने उर्फी जावेद के गिरफ्तार होने का दावा किया.

News 24 के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

इसके अलावा कई यूजर्स ने भी वीडियो शेयर करके कहा कि कम कपड़े पहनने के कारण उर्फी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में उर्फी जावेद को गिरफ्तार किए जाने का दावा भ्रामक निकला.

सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो में उर्फी एक रेस्त्रां से बाहर आ रही हैं. तभी दो कथित महिला पुलिसकर्मी उन्हें रोकती हैं. उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहती हैं. इसपर उर्फी उनसे सवाल करती हैं. फिर ‘महिला पुलिसकर्मी’ कहती हैं, 

“आप छोटे कपड़े पहनकर घूमती हैं इसलिए आपको साथ चलना होगा.” 

इसके बाद वे उर्फी को एक गाड़ी में बैठाकर ले जाती हैं. हमने उस गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट को ध्यान से देखा. इस पर ‘MH 02 BM 2448’ लिखा नज़र आया. हमने यह नंबर ‘M Parivahan’ ऐप पर चेक किया. यहां हमें पता चला कि गाड़ी लगभग 14 साल से अधिक पुरानी है और यह मुंबई पुलिस के नाम से रजिस्टर नहीं हैं. साथ ही गाड़ी पर कोई बीकन और स्टीकर भी नज़र नहीं आ रहा है.

उर्फी जावेद को इस गाड़ी में ले जाया गया है. 

इस मामले में अधिक जानकारी के लिए हमने इंडिया टुडे के क्राइम रिपोर्टर तनसीम हैदर से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया, 

“मुंबई पुलिस ऐसी गाड़ी आमतौर पर यूज नहीं करती है. ऐसी गाड़ियों का यूज केवल एटीएस और क्राइम ब्रांच करती है, जब उन्हें अपनी पहचान छुपाकर गिरफ्तार करनी होती है. इसके अलावा गाड़ी मुंबई पुलिस के नाम पर रजिस्टर नहीं दिखा रहा है. अगर यह मुंबई पुलिस की गाड़ी होती, तो जाहिर सी बात है 14 साल पुरानी यह गाड़ी उसके नाम पर ही रजिस्टर भी होती.”

M Parivaahan app से मिली डिटेल का स्क्रीनशॉट.


इसके अलावा इंडिया टुडे के रिपोर्टर देव त्रिपाठी ने मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से उर्फी जावेद की गिरफ्तारी को लेकर संपर्क किया. उन्होंने जानकारी दी कि उर्फी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हमने उर्फी जावेद के मैनेजर से भी संपर्क किया है. जवाब आने पर लेख अपडेट किया जाएगा.

नतीजा

कुलमिलाकर, साफ है कि उर्फी जावेद की गिरफ्तारी का दावा भ्रामक है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: राजस्थान चुनाव के बीच कांग्रेस के सचिन पायलट के नामांकन की बताई गयी तस्वीर का सच

Advertisement