'टाइगर 3' भी इसी साल दीवाली पर 10 नवंबर को रिलीज होगी. ये YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. ये यूनिवर्स शाहरुख की 'पठान' के ज़रिए शुरू किया गया है. इसमें पठान, टाइगर, कबीर, ज़ोया और रुबीना के किरदार शामिल हैं. 'टाइगर 3' के अलावा इस यूनिवर्स से ऋतिक की 'वॉर 2' भी अनाउंस हो चुकी है. बीते दिनों कहा गया, YRF एक टाइगर वर्सेज पठान फिल्म प्लान कर रहा है. अब खबर ये आ रही है कि आदित्य चोपड़ा फीमेल स्पाई बेस्ड फिल्में भी बनाएंगे. 'पठान' और 'टाइगर' में रुबीना-ज़ोया बनी दीपिका और कटरीना के कैरेक्टर्स पर स्पिन ऑफ फिल्में बनाई जाएंगी. अगर ऐसा होता है, तो ये भारत की पहली फीमेक सेंट्रिक स्पाई फिल्म हो सकती है. खैर जो भी हो YRF स्पाई यूनिवर्स का बज़ भयंकर है. देखते हैं आदित्य चोपड़ा बड़े नामों को लेकर इस बज़ को भुना पाते हैं या नहीं. देखिए वीडियो