11 अगस्त को Gadar 2 सिनेमाघरों में आ रही है. 26 जुलाई को एक लॉन्च इवेंट मेंफिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. टीम से डायरेक्टर अनिल शर्मा, सनी देओल, अमीषापटेल और उत्कर्ष शर्मा वहां मौजूद थे. फिल्म को लेकर बातचीत हो रही थी. तभी सनी नेबताया कि ‘गदर 2’ को लेकर डरे हुए थे. उन्हें चिंता थी कि पिछली वाली फिल्म कीलेगेसी खराब ना हो जाए. देखें वीडियो.