'एनिमल' रीलीज होने के बाद 'अंजाम' वाले शाहरुख खान क्यों वायरल हुए?
डंकी ट्रेलर (Dunki Trailer) के साथ चर्चा में चल रहे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे कहते हैं कि महिलाओं की इज्ज़त नहीं तो फि़ल्में नहीं करता. इसे जोड़ा गया Sandeep Reddy Vanga की हालिया फिल्म Animal से. लेकिन इसके साथ शाहरुख का एक और क्लिप वायरल हो गया है.