सैफ अली खान और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है.इसमें Kachche Dhaage, Kya Kehna और Race फ्रेंचाइज़ सबसे पॉपुलर फिल्में हैं.रिसेंटली रमेश तौरानी ने 'क्या कहना' और 'रेस' फिल्मों पर बात की. बताया कि जब 'रेस3' में सलमान खान को कास्ट किया गया था, तो सैफ अली खान चिढ़ गए थे.