ऑस्कर 2023 की शूटिंग शुरू होने से एक दिन पहले, लॉरेन गॉटलिब ने इंस्टाग्राम परअनाउंसमेंट की वह 95वें अकादमी अवार्ड में आरआरआर के सोंग 'नाटु नाटु' पर परफॉर्म करेगी. लेकिन, कुछ समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि जूनियर एनटीआर और राम चरण सोंग 'नाटु नाटु' पर डांस करेंगे. फिर यह प्लान क्यों बदला? देखिए वीडियो.