सोशल मीडिया सेलेब्रिटी पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम हैंडल डिलीट हो गया है. इस बात पर उनके फैन्स उखड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनके अकाउंट को री-स्टोर करने की मांग हो रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पुनीत का अकाउंट डिसेबल करके इंस्टाग्राम ने अच्छा किया. पुनीत को उनके फैन्स लॉर्ड के नाम से भी बुलाते हैं. उनका कहना है कि पुनीत का अकाउंट डिलीट होने के पीछे MC स्टैन के फैन्स का हाथ है.देखें वीडियो.