मुकेश ऋषि ने हिंदी और साउथ सिनेमा में कई यादगार फिल्में दी हैं. खासकर उनकेनेगेटिव रोल्स के लिए उन्हें याद किया जाता है. मुकेश ने इंडस्ट्री के कई बड़ेसितारों के साथ फिल्में की हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश नेधर्मेंद्र के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया. उन्होंने कहा कि शूटिंग केवक्त जब सेट पर धर्मेंद्र आए तो मुकेश उनसे मिलने ही नहीं गए.