मैटिनी शो में हमारे आज के सेगमेंट का नाम है स्पॉटलाइट. जहां हम आज बात करेंगेअगले एक महीने में आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज़ की. अगस्त के लाइनअप में कुछ ऐसीफिल्में और सीरीज़ हैं जिनका इंतज़ार लंबे समय से हो रहा था. चूंकि अब थिएटर्स भीखुलने लगे हैं, इसलिए कुछ फिल्में सीधा बड़ी स्क्रीन पर आने वाली हैं. कौन सी हैं येफिल्में और वेब सीरीज़, आइए जानते हैं. देखिए वीडियो.