कोविड 19 की वजह से लोग अपने घरों में हैं. घरों से काम कर रहे हैं. सरकार ने ग्रुपबनाकर लोगों को इकट्ठा होने से मना कर दिया है. कोरोना वायरस शटडाउन (Coronavirusshutdown) का असर कभी न रुकने वाली फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है.फिल्मों और शोज की शूटिंग रोक दी गई है. फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ गई हैं.इसलिए प्रमोशन वगैरह भी बंद है. कोरोना वायरस आउटब्रेक (Coronavirus Outbreak) कीवजह से बॉलीवुड सेलेब्स घरों पर ही हैं. अलग-अलग तरीकों से टाइम पास कर रहे हैं.सलमान खान पेंटिंग कर रहे हैं, तो कैटरीना कैफ गिटार और राधिका मदान पियानो बजानासीख रही हैं. जानते हैं बाकी सेलेब्स खुद को कैसे बिजी रख रहे हैं.