पंजाबी फिल्म एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट दीप सिद्धू की 15 फरवरी की रात एक एक्सीडेंटमें डेथ हो गई. खबरों के मुताबिक दीप अपनी करीबी दोस्त रीना राय के साथ दिल्ली सेभटिंडा जा रहे थे. उसी दौरान पिपली टोल प्लाजा के पास उनकी सफेद स्कॉर्पियो एक खड़ीट्रक से टकरा गई. इस हादसे में रीना बच गईं, मगर दीप सिद्धू की मौत हो गई. वो 37साल के थे. देखें वीडियो.