Amar Singh Chamkila बायोपिक के बाद Imtiaz Ali दूसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं. उनकीअगली फिल्म भी लव स्टोरी होगी. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें, तो इस फिल्म मेंमलयामल फिल्म एक्टर Fahadh Faasil लीड रोल कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिकइम्तियाज़ अली अपनी अगली फिल्म के लिए फहाद फासिल से बातचीत कर रहे हैं. पिछले कुछमहीने में दोनों के बीच कई मुलाकातें हो चुकी हैं. दोनों लोगों के बीच फिल्म औरकहानी को लेकर सहमति बनती नज़र आ रही है. इम्तियाज़ की पिछली फिल्मों की ही तरह येभी एक प्रेम कहानी होगी, जिसकी बुनावट थोड़ी अलग होगी. देखें वीडियो.