Coachella में परफॉर्म करने वाले Diljit Dosanjh पहले पंजाबी कलाकार बन गए हैं. 14अप्रैल को अमेरिका के कैलिफॉर्निया में ये म्यूज़िक फेस्टिवल शुरू हुआ. 15 तारीख कोदिलजीत ने कोचेला में 'पटियाला पेग' और GOAT एल्बम के गानों पर परफॉर्म किया. जो किकाफी बिग डील है. क्योंकि उनसे पहले सिर्फ एक इंडियन आर्टिस्ट ने इस फेस्टिवल मेंपरफॉरमेंस दी है.