‘RRR’ की गोलोबल सफलता के लिए राम चरण चर्चा में रहे हैं जैसा कि वे ऑस्कर के लिएतैयार हैं, उनके जन्मदिन के अवसर पर, 27 मार्च को उनकी फिल्म ‘मगधीरा’ फिर सेरिलीज़ होगी यह फिल्म ‘RRR’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित है और2009 में रिलीज़ हुई थी मगधीरा में काजल अग्रवाल और ब्रह्मानंद भी हैं. देखिएवीडियो.