अक्षय कुमार ने रक्षा बंधन में अतरंगी रे के बाद आनंद एल राय के साथ फिर से कामकिया है. इसमें भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, दीपिका खन्ना, सहजमीन कौर और स्मृतिश्रीकांत भी हैं मुख्य भूमिकाओं में हैं. अक्षय ने एक भाई की भूमिका निभाई है जोअपनी चार बहनों की शादी की जिम्मेदारी उठा रहा है. रक्षा बंधन को हिमांशु शर्मा औरकनिका ढिल्लों ने लिखा है. दर्शकों का पहला रिएक्शन क्या था, जानने के लिए देखेंवीडियो.