Rupali Ganguly पॉपुलर एक्टर हैं. उनका शो Anupamaa टीवी पर खूब देखा जाता है. मगरउन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी. 'साहेब' और 'अंगारा' जैसी कुछफिल्मों में काम करने के बाद वो टीवी पर शिफ्ट हो गईं. पहले उनका 'संजीवनी' सीरियलआया. मगर पॉपुलैरिटी मिली 2004 में आए शो Sarabhai vs Sarabhai से. इस शो मेंउन्होंने 'मोनिशा' नाम का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेकलेकर फैमिली शुरू की. इस दौरान उनका वेट बहुत बढ़ गया. रूपाली बताती हैं कि लोगउन्हें मोटी और आंटी कहकर चिढ़ाने लगे. देखिए वीडियो.