Akshay Kumar और Tiger Shroff की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan का टीज़र आज सामने आगया. टीज़र पूरी तरह से एक्शन बेस्ड है. इससे ही आपको फिल्म की वाइब समझ आ जाती है.पिक्चर का स्केल बड़ा है. नेपथ्य में डायलॉगबाज़ी भी हो रही है. सामने मार-धाड़ चलरहा है. BGM देख एड्रेनलिन पंप कर रहा है. सभी फिल्मी मसालों को मिलाकर तैयार किएगए इस टीज़र को देशभक्ति के छिड़काव के साथ परोसा गया है. पूजा एंटरटेनमेंट से आनेवाला ये पहला स्टैंटडर्ड प्रोडक्ट लग रहा है.